अध्यक्ष डॉ हरिसिंह पाल और महासचिव डॉ प्रभु चौधरी मनोनीत
भारत में पशुपालको के विभिन्न समाजो को शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति तथा समाज के विकास हेतु समस्त सामाजिक संगठनो की एकरूपता तथा देश में भगवान देवनारायण जी के अनुयायियों को एकत्रित करके महासंघ का गठन संस्था के पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार मार्गदर्शक श्री कालूलाल गुर्जर भिलवाड़ा एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के श्री विक्रम प्रकाश विधार्थी मन्दसौर ने किया है।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह पाल नई दिल्ली, उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल वर्मा (गुर्जर) जयपुर एवं श्री विक्रमसिंह चौधरी देवास, महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी उज्जैन, सचिव डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर एवं डॉ. संगीता पाल बेंगलूर, कोषाध्यक्ष डॉ फूल सिंह गुर्जर झालावाड़ कार्यकारिणी सदस्य श्री छितरलाल कषाणा कोटा श्री राकेश छोकर सहारनपुर, डॉ. सुशीला पाल मुम्बई, ज्योति पाल दिल्ली, डॉ. राजीव पाल नोएडा, श्री मानसिंह चौधरी उज्जैन, श्री राजेन्द्र पाल इन्दौर, डॉ गीतासिह बघेल नोएडा श्री रमेशचन्द्र पाल नागदा, डॉ हंसराज गोचर कोटा डॉ. सज्जन पोसवाल जयपुर श्री रामबाबू पाल कानपूर, श्री रमेश चंद्र चंदेल नागदा श्रीमती मधु गुर्जर ग्वालियर, डॉ. श्यामलाल चौधरी उज्जैन, श्रीमती माया पटेल महू इन्दौर, श्री अनोखीलाल चौधरी धार को मनोनीत किया है।

Comments