आयोजन समिति का हुआ गठन,डॉ प्रभु चौधरी अध्यक्ष मनोनीत
उज्जैन -राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 43वें संचेतना महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह एवं महामना पं. मदनमोहन मालवीय के जन्म दिवस 25 दिसम्बर 2025 को उज्जैन में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं साहित्य सेवा सम्मान समारोह होगा।।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी एवं महामना भारत रत्न श्री मालवीय जी के जन्म दिवस का यह 11वां आयोजन उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है।समारोह समिति का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार सिंह, सचिव सुश्री रंजना पाचांल, संयुक्त सचिव सुंदरलाल मालवीय, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजना जैन को संस्था संरक्षक ब्रजकिशोर शर्मा मार्गदर्शक डॉ. हरिसिंह पाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा तथा राष्ट्रीय महासचिव डॉ शहेनाज शेख ने मनोनीत किया है। समारोह के शुभारम्भ 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 10=30 बजे प्रथम सत्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत रत्न अटलजी एवं महामना मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर होगी।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय देव चेतना महासंघ के सहयोग से राष्ट्रीय संगोष्ठी भगवान श्री देवनारायण जीःभारतीय ज्ञान परम्परा और संस्कृति विषय पर होगी। समापन सत्र दोपहर 3 बजे से संत श्री कबीरदास जी के भजन एवं श्रेष्ठ प्रतिभा अभिनंदन तथा अटल एवं महामना साहित्य सेवा सम्मान से देश के 50 साहित्यकारों को सम्मानित किया जावेगा।
समारोह में मार्गदर्शक अतिथि एवं वक्ता डॉ.श्रीकृष्ण जुगनू(उदयपुर) श्री निर्मल मेहता मुम्बई, डॉ. जवाहर कर्नावट भोपाल डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन, श्री ब्रजकिशोर शर्मा उज्जैन, डॉ. पूरण सहगल(मनासा) मंदसौर श्री कालूलाल गुर्जर पूर्व केबिनेट मंत्री भीलवाडा श्री मोहनलाल वर्मा जयपुर डॉ. अमिता दुबे लखनऊ, श्रीमती माया मेहता मुम्बई, डॉ. आर.सी. ठाकुर महिदपुर, डॉ. अशोक कुमार भार्गव भोपाल, श्री हरेराम वाजपेयी इंदौर श्री वरूण गुप्ता एवं श्री अरविन्द जैन उज्जैन, डॉ फूलसिंह गुर्जर झालावाड, श्री पदमचंद गांधी जयपुर, डॉ अनसूया अग्रवाल महासमुंद डॉ मुक्ता कौशिक एवं डॉ जया सिंह रायपुर रोशनी किरण मुम्बई, डॉ. अविनाश आचार्य दिल्ली, श्री यशवंत भण्डारी झाबुआ, डॉ अरूणा शुक्ला नांदेड़, डॉ अनवर शेख पुणे, डॉ पिलकेंद्र अरोरा डॉ अविनाश शर्मा जयपुर सुंदर लाल जोशी नागदा आदि को आमंत्रित किया गया है।

Comments