🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''पांच मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
फुटपाथ, सड़क पर अस्थाई दुकानें.... पैदल चलना मुश्किल....
भोपाल शहर के मुख्य बाजार न्यू मार्केट, चौक बाजार और 10 नंबर मार्केट में अतिक्रमण बड़ी समस्या बन चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाजारों के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर अस्थाई दुकानों द्वारा कब्जा हो गया है, जिससे वहां आने वाले लोगों और ग्राहकों को आवाजाही करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
खेत पर सिंचाई करने गये किसान की करंट लगने से हुई मृत्यु....
नीमच जिले के मनासा विकासखंड के गांव मालखेड़ा में खेत पर मोटर चलाने गये एक 51 वर्षीय किसान की करंट लगने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसान अपने खेत पर सिंचाई करने गया था। इसके बाद रात के समय खेत के चारों ओर लगा रखी तार फेंसिंग पर बिजली का तार गिर गया, इससे पानी में करंट फैल गया, इसी दौरान करंट फैलने से किसान की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नीमच से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
खेत में सो रहे पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव में फैली सनसनी....
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनहरा में खेत की रखवाली कर रहे दंपति की अज्ञात लोगों द्वारा बेरहमी से हत्या करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों को खेत पर बने मकान में दोनों पति-पत्नी खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी । मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, कटनी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
ऑक्सीजन प्लांट में आग लगने से ऑपरेटर झुलसा....
नर्मदापुरम जिले के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में एक ऑक्सीजन फैक्ट्री में काम करने वाले ऑपरेटर के आग में झुलसने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेटर टैंकर में गैस लोड कर रहा था, उस समय आग भपकी, जिससे ऑपरेटर बुरी तरह झुलस गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नर्मदापुरम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
जर्जर छात्रावास में जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर....
हरदा जिले के महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति बालक और पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के जीर्ण-शीर्ण स्थिति में होने का मामला सामने आया है। बच्चे जान जोखिम में डालकर वर्षों से रह रहे है। छत से बारिश के दिनों में पानी टपकता है। वायरिंग भी खराब हो चुकी है। जिससे करंट का खतरा हमेशा रहता है। इस संबंध में छात्रों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, हरदा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
- Get link
- X
- Other Apps
Labels
मध्यप्रदेश- Get link
- X
- Other Apps

Comments