भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार, 20 नवंबर, 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '' चार मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
एक्यूआई गंभीर श्रेणी में, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल,
जर्जर सड़क और फैक्ट्रियों के धुएं ने हवा में घोला जहर.....
रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में हवा प्रदूषण होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) के लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंचे का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर में फैली फैक्ट्रियों से निकलने वाला काला धुआं और जगह-जगह टूटी सड़कों से उड़ती धूल ने वातावरण को प्रदूषित कर दिया है, इससे क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियों के खतरे में है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों द्वारा संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने निदेशक, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
युवक की पीट-पीटकर की हत्या....
मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गोपी गांव में जिला बदर बदमाश व उसके परिवार द्वारा एक युवक पर लाठियों से जानलेवा हमला करने से युवक की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिहोनियां थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गोपी गांव में जिला बदर बदमाश व उसके परिवार ने 100 बीघा गौचर (सरकारी) भूमि पर कब्जा कर रखी थी। युवक द्वारा इसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने लाठियों से जानलेवा हमला किया, जिससे युवक की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, मुरैना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
संक्रमित दूध पीने से पांच बच्चे हुए बीमार....
पांढुर्णा जिले के ग्राम उमरी कला व हिवरा पृथ्वीराम में संक्रमित दूध पीने से पांच बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव में अचानक पेट फूलने से 15 मवेशियों की मृत्यु होने के बाद इन मवेशियों के दूध का इस्तेमाल करने वाले 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को इलाज/उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने मृत मवेशियों के संपर्क में आये ग्रामीणों के ब्लड सैंपल जांच के लिये भेजा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर पांढुर्णा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
भालू ने हमला कर पिता-पुत्र को किया घायल...
बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के सालेईढाना गांव में खेत में मक्का तोड़ रहे पिता-पुत्र पर दो भालूओं द्वारा हमला करने की घटना समाने आई है। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, बैतूल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments