युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं सतर्क रहने का संदेश
उज्जैन। विश्व मधुमेह दिवस प्रसंग पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में द्विस्तरीय चरणों में आयोजित स्वास्थ नवाचार जागरुकता परिसंवाद को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अपने सारगर्भित आशीर्वाद में इस पहल की सराहना की। उन्होंने एसडीजी एवं बालदिवस के साथ वर्ल्ड डाइबिटीज डे के अवसर पर युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया और संस्थान को इस प्रासंगिक आयोजन हेतु बधाई दी।
आयोजन के प्रथम चरण में एल्युमिनी एवं युवा योग प्रशिक्षक इंजीनियर निकिता शर्मा दनंदोरिया ने विभिन्न प्रकार की यौगिक प्रक्रियाओं को सम्मिलित करते हुए युवा प्रबंधकों को तनाव प्रबंधन के माध्यम से डायबिटीज से बचाव और जीवनशैली पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्रबंध अध्ययन मंडल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता ने इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता को बधाई देते हुए द्वितीय चरण के अतिथि वक्ता, एमबीए संस्थान एवं विश्वविद्यालय के प्रतिभावान बहुमुखी विद्यार्थी तथा नगर के युवा चिकित्सक डॉ. शशांक रावत का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया।
डॉ. शशांक रावत ने अपने विचार साझा करते हुए डायबिटीज को हाउस ऑफ डिजीज बताते हुए इससे संबंधित नए उपचारों का उल्लेख किया और युवा प्रबंधकों को शारीरिक श्रम के महत्त्व से अवगत कराया। डॉ. नयनतारा डामोर ने दोनों प्रतिष्ठित एल्युमिनी से जुड़े प्रासंगिक आयोजन की अवधारणा प्रस्तुत की।
निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने प्रसंग को विस्तार देते हुए कहा कि यह बीमारी मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों क्रमांक 3 एवं 4 से जुड़ी गंभीर दीर्घकालीन स्वास्थ्य चुनौतियों की ओर संकेत करती है, जिन पर युवा पीढ़ी हेतु योजनाबद्ध ध्यान देने की आवश्यकता है।
आयोजन में इंजी. मुकुल, इंजी. मेहा, पंकज जारोलिया, तान्या, ख्याति, कनिष्का शर्मा एवं आदित्य पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति सामूहिक आभार प्रकट किया।



Comments