‘सत्यमेव जयते’ को राष्ट्र पटल पर स्थापित किया - प्रो भारद्वाज
मालवीय वाटिका में हुआ द्विस्तरीय स्मरण समारोह
उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन परिसर स्थित मालवीय वाटिका में बुधवार, 12 नवम्बर 2025 को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 79वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक द्विस्तरीय चरणों में मनाई गई। इस अवसर पर प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने कहा कि, पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने ‘सत्यमेव जयते’ को राष्ट्र पटल पर स्थापित किया और कुलगुरू ने अपने सारगर्भित संदेश में पंडित मालवीय को समाज सुधारक, प्रतिष्ठित पत्रकार, ख्याति प्राप्त अधिवक्ता, महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और महान राष्ट्रवादी के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि मालवीय जी ने समाज और राष्ट्र की अतुलनीय सेवा की।
समूह परिसंवाद में सम्मिलित शिक्षाविदों, वक्ताओं, पत्रकारिता शिक्षण, संचार, समाज कार्य एवं प्रबंध संकाय विशेषज्ञों ने सहभागिता करते हुए बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन, शैक्षणिक सुधार, राष्ट्रीय समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, सर्वधर्म समभाव, गरीबी उन्मूलन, अस्पृश्यता निवारण, पर्यावरण और मानवाधिकार संरक्षण जैसे क्षेत्रों में पंडित मालवीय की भूमिका आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगी। उनके सिद्धांतों और विचारधाराओं का अनुसरण करने से समाज व राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
पुण्यतिथि स्मरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, पूर्व संकाय अध्यक्ष, द्वारा की गई। अग्रणी संस्थान – पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, वाणिज्य अध्ययनशाला, सतत शिक्षा, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला, समाजशास्त्र, संस्कृतवेदविज्ञान, ज्योतिष अध्ययनशाला के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान थे। इस अवसर पर प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. डॉ. ज्योति उपाध्याय, प्रो. डॉ. डी.डी. बेदिया, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. योगेश कुलमी, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. महेंद्र पंड्या, डॉ. गोपाल शुक्ल, विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र एवं अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ श्री आनंद पारीख तथा स्टाफ मेंबर्स श्री गोविंद तोमर, श्री दिनेश सिंघाड़ और श्री ओमप्रकाश यादव ने भी पंडित मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
सभी सुधीजनों द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर छात्र-छात्राओं को उनके जीवन व आदर्शों से अवगत कराया गया।
प्रथम चरण में हुआ विचार परिसंवाद: ‘सत्यमेव जयते’ के अर्थ पर साझा हुए विचार
पुण्यतिथि कार्यक्रम के प्रथम चरण में अपरान्ह में पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान परिसर में भारत रत्न पंडित जी के यशस्वी योगदान पर परिसंवाद प्रसंग आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, सूत्रधार प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक, एवं प्रो. डॉ. डी.डी. बेदिया ने पंडित मालवीय की निस्वार्थ राष्ट्र सेवा और कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने पंडित जी के दिए गए नारे “सत्यमेव जयते”, जिसका अर्थ है “सत्य की ही विजय होती है”, पर अपने रोचक एवं बिंदुवार विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. अजय शर्मा ने सभी उपस्थितों एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान की अग्रणी भूमिका के प्रति सामूहिक आभार व्यक्त किया।



Comments