ग्वालियर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनी धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती
देश के लिये हुए हर संघर्ष में आदिवासी नायकों का योगदान – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
घाटीगांव में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
जनजातीय गौरव दिवस पर जिले में 2636 आदिवासी परिवारों को कराया गया गृह प्रवेश
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
ग्वालियर । धरती आबा भगवान एवं जनजाति नायक बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती ग्वालियर जिले में भी हर्षोल्लास के साथ “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाई गई। जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर को घाटीगांव में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य भव्य जिला स्तरीय उत्सव का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर परंपरागत आदिवासी परिधानों में सजे-धजे जनजाति समुदाय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी संस्कृति की छटा बिखरी। साथ ही इस आयोजन के माध्यम से 2636 आदिवासी परिवारों को पीएम जनमन आवास की चाबियां सौंपी गईं और सरकार की अन्य योजनाओं के तहत जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित हुए। आदिवासी समुदाय के होनहार बच्चों एवं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जनजाति वर्ग के नायकों ने देश के लिये हुए हर संघर्ष में न केवल योगदान दिया बल्कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है। जनजाति नायक बिरसा मुण्डा ऐसी ही महान विभूति थे। उन्होंने कहा भारत में सदैव से पूँजी के बजाय त्याग, तपस्या, बलिदान व व्यक्ति के गुणों की पूजा होती रही है। इसीलिये जनजाति नायक बिरसा मुण्डा को भगवान कहा जाता है और पूरा देश उनके चरणों में नमन करता है। श्री तोमर ने कहा खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भगवान बिरसा मुण्डा के नाम से जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि, केन्द्र व राज्य सरकार समाज में गैर बराबरी समाप्त कर आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाने के लिये कारगर कदम उठाए हैं। जिनकी बदौलत आदिवासी समुदाय भी देश के विकास में बराबरी के साथ सहभागी बन रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के कल्याण एवं आदिवासी क्षेत्रों में हुए क्रांतिकारी विकास को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र, एनआरएलएम, महिला बाल विकास, जनजाति कल्याण इत्यादि विभागों की योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर सहित सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
आरंभ में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सहरिया जनजाति के लोगों ने इस अवसर पर तीर कमान सौंपकर एवं पुष्पाहारों से मुख्य अतिथि श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नर्मदा गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी घाटीगांव में आयोजित हुए कार्यक्रम में हुआ। इसी तरह राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में जबलपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। घाटीगांव में कार्यक्रम स्थल पर लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने सीधे प्रसारण के जरिए यह कार्यक्रम देखा और प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना।
धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर घाटीगाँव में आयोजित हुए जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजाति समुदाय के छात्र - छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। मोहना के आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने परंपरागत आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसी तरह अन्य आदिवासी बच्चों के समूहों ने भगवान बिरसा मुण्डा एवं आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत मनोहारी लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।
घाटीगांव के तहसील परिसर में आयोजित हुए जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि निधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩









Comments