मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने विभिन्न जिलों में उल्लंघन मामलों पर मांगा प्रतिवेदन
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने सोमवार, 27 अक्टूबर, 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''07 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
निर्माणाधीन मल्टी से गिरकर मजदूर की हुई मृत्यु......
भोपाल शहर के अयोध्या नगर थानाक्षेत्र स्थित फेस-05 में निर्माणाधीन मल्टी से गिरकर एक मजदूर की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्माणाधीन मल्टी में मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ काम कर रहा था। तभी वह अचानक गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद साथी मजदूर उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
महीनों से बंद पड़े हैं एस्केलेटर, राहगीर हो रहे परेशान......
भोपाल शहर के महाराणा प्रताप नगर के ज्योति चौराहे पर लगे एस्केलेटर के विगत महीनों से बंद पड़े होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति चौराहे पर से रोजाना कई हजार राजगीर आवाजाही करते है। एस्केलेटर बंद होने के कारण उन्हें चौराहे पर से सड़क पार करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मुश्किल एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है। राहगीरों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी के संबंधित अधिकारियों की ओर से अब तक कोई सुधार कार्य नहीं कराया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा गाड़ी हुई बदहाल, गांव में जमा हो रही गंदगी.......
भोपाल जिले के फंदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले अनेक गांवों में बीते कुछ महीनों से साफ-सफाई की व्यवस्था बिगड़ने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव में कचरा कनेक्शन करने वाली गाड़ियां खराब होने एवं सफाई नहीं होने से रहवासी और ग्रामीण सभी लोग परेशान हो रहे है। गांव में सफाई नहीं होने के कारण गांव के बाहर कचरे के ढेर लगे हुये है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीईओ, जिला पंचायत, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
प्लास्टिक कचरा जलाने से इलाके में फैल रहा जहरीला धुआं.....
भोपाल शहर के वार्ड क्रमांक 67 स्थित सतनामी नगर पुलिया के पास, सोनागिरी से रजत नगर को जोड़ने वाली 80 फीट की मुख्य सड़क किनारे टायर और प्लास्टिक जैसे कचरा जलाए जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लास्टिक एवं टायर जैसे कचरा जलाएं जाने से इलाके में जहरीला धुआं फैल रहा है, इस कारण इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
किसान की हत्या, खेत में मिली खून से लथपथ लाश....
मंदसौर जिले के भानपुरा थानाक्षेत्र के करमदी खेड़ा गांव में एक किसान का खून से लथपथ शव खेत में मिलने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसान को जिस लाठी से पीटा गया है, उस लाठी या डंडे में कटीले तार या कीलें लगी हो सकती है। मृतक किसान के पिता ने प्रशासन से अपने बेटे के लिये न्याय की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंदसौर से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम बच्चे की किडनी में हुआ इंफेक्शन…
सागर जिले के शाहगढ़ ब्लॉक के तिगोड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक 3.5 साल के बच्चे की किडनी में इंफेक्शन होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक माह पहले बच्चे को उल्टियां होने पर परिजन उसे हीरापुर के बस स्टैंड के पास स्थित एक क्लीनिक में डॉक्टर के पास ले गये। वहां डॉक्टर ने बच्चे को सलाईन की बोतल चढ़ाई, जिसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उसे शाहगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया। जहां बच्चे की ईलाज में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे भोपाल एम्स लेकर पहुंचे और बच्चे को भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बच्चे की जांच और रिपोर्ट के बाद उसकी किडनी में इन्फेक्शन होना बताया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, सागर-संभाग, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
रेत का अवैध खनन रोकने पहुंचे वन अमले पर माफिया ने किया हमला.....
            सीधी जिले के सोन घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में भेलकी व कुर्रवाह घाट पर रेत का अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर रेत खनन माफिया द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोकने के प्रयास में वन अमले की टीम पर लोगों ने पत्थरबाजी और मारपीट की। हमले में वन विभाग की टीम के अभयारण्य अधीक्षक, कार्यवाहक वनपाल, वनरक्षक, बीट गार्ड सहित वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, सीधी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति    

















"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर 
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments