आईसीएआर–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई), भोपाल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का स्कूल में आयोजन
भोपाल । आईसीएआर–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई), भोपाल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 30 अक्टूबर, 2025 को ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, कृषक नगर, करोंद, भोपाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एम. के. त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर–सीआईएई, भोपाल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में ईमानदारी, नैतिक मूल्यों और सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को सशक्त नैतिक चरित्र निर्माण हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत “ईमानदारी – भ्रष्टाचारमुक्त राष्ट्र की आधारशिला” विषय पर वाद-विवाद व्याख्यान का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 250 विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्राचार्या ने डॉ. त्रिपाठी का प्रेरणादायक व्याख्यान देने हेतु आभार व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों को बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि, ऐसी गतिविधियाँ समाज में सतर्कता, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता की भावना को सुदृढ़ करती हैं।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति    

















"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर 
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩



Comments