उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 31 अक्टूबर शुक्रवार शाम 5 बजे भारतीय ज्ञानपीठ माधवनगर उज्जैन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 150 वें जन्मदिवस पर ‘ भारत रत्न पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व ‘ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं आगामी समारोह श्री अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी वर्ष एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय 164 वे जन्मदिवस का आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. हरीशकुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं मध्यप्रदेश लेखक संघ उज्जैन के जिलाध्यक्ष डॉ. हरिमोहन बुधौलिया होंगे । अध्यक्षता शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन के डॉ. ब्रजकिशोर शर्मा तथा मुख्यवक्ता अन्तरराष्ट्रीय साहित्यकार एवं सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार श्री अरविन्द जैन एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा होंगे । विशेष वक्ता आचार्य हिन्दी अध्ययनशाला डॉ. जगदीश शर्मा होंगे ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. पुष्पा चौरसिया, श्रीमती अंजना जैन , कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई सीमा देवेन्द्र , साहित्यकार डॉ. गिरीश पंडया , सहसंयोजक मालवी कवि लेखक श्री श्यामलाल चौधरी , महासचिव सुश्री रंजना पांचाल भी सम्मिलित होंगे । प्रस्तावना राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. प्रभु चौधरी तथा सूत्रधार डॉ. श्वेता पंडया होंगी । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आगामी समारोह श्री अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न के जन्म शताब्दी तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के 164 वा जन्म दिवस पर राष्ट्रीय साहित्य सेवा सम्मान 2025 एवं विशिष्ट अभिनंदन समारोह तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय पर विचार विमर्श करके 25 दिसंबर 2025 को उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। समस्त पदाधिकारी एवं साहित्यकारों से अनुरोध है कि संगोष्ठी में आपका मार्गदर्शन प्रदान करें।

Comments