उज्जैन। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग, नई दिल्ली में आयोजित पहली राष्ट्रीय पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सीनियर डीप कैटेगरी में उज्जैन के शुभम शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप में 20 राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता का आयोजन योगासन भारत एवं पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षक डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप में अस्थि बाधित, दृष्टिहीन तथा मुक बधिर खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया। जिसमें शुभम ने सभी राउंड में अग्रणी रहते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शुभम वर्तमान में संगमनेर महाविद्यालय महाराष्ट्र में योग विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर रबर बॉय के रूप में प्रसिद्ध शुभम ने किट यूनिवर्सिटी, उड़ीसा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में व्यक्तिगत रजत पदक प्राप्त करने के साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स, त्रिपुरा में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है। साथ ही कलर्स टीवी पर प्रसारित इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडिया बनेगा मंच, उग्रम उज्जवल सहित विभिन्न चैनलों पर आयोजित टैलेंट शो में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
शुभम की गौरवमई उपलब्धि पर वर्ल्ड योगासन महासचिव डॉ जयदीप आर्य, एशियाई योगासन के अध्यक्ष एवं संगमनेर महाविद्यालय के चेयरमेन डॉ. संजय मालपानी, मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, योग विशेषज्ञ डॉ मिलिंद त्रिपाठी एवं परिणीता शर्मा की उपस्थिति में शुभम का अभिनंदन किया गया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Comments