उज्जैन। 158 वां वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के सचिव श्री मुकेश लड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सासंद माननीय श्री अनिल फिरोजियाजी द्वारा अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं अखाड़े के गुरुवर्य स्वगीर्य श्री काशीनाथजी डकारें साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात गुरु जीम में ट्रेड मील मशीन का शुभारंभ किया।
मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री एवं अखाड़े के अध्यक्ष श्री पारस चन्द्र जैन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था परिचय दिया गया।
मंच संचालन श्री कमल बंगरिया एवं आभार न्यास के वरिष्ठ ट्रस्ट मण्डल समिति सदस्य श्री गोपाल कसेरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अखाड़े के विधार्थियों द्वारा मल्लखंब की शानदार प्रस्तुति दी गई।मा.सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा अखाड़े के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी श्री श्लोक गहलोत एवं कोच श्री लीलाधर कहार का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री अखाड़े के अध्यक्ष श्री पारसचंदजी जैन, सचिव श्री मुकेश लड्डा, कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तमजी टेलर, ट्रस्ट मंडल सदस्य श्री गोपाल कसेरा श्री प्रफुल्ल एदलाबादकर, श्री कमल बंगरिया , श्री उमेश वागले संचालक श्री गुरुदेव उपाध्याय सहायक संचालक श्री दिलीप बनसोडे, श्री कैलाश चौधरी, श्री तेजकरण माली, बबलू पंथी, मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार, जीम कोच श्री राधेश्याम कहार, मुकेश बठानिया, बिट्टू पगारिया, गोकुल माली, मयंक कहार, अरुण पंवार, राहुल चौधरी आदि बड़ी संख्या में अखाड़े के वरिष्ठजन एवं अखाड़े के विधार्थी उपस्थित रहे।
Comments