मिरेकल ऑफ माइंड : विद्यार्थियों के लिए तनाव प्रबंधन और सफलता का अद्भुत प्रोग्राम
उज्जैन। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की वाणिज्य अध्ययन शाला में विद्यार्थियों के हितार्थ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर (तमिलनाडु) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑडियो विजुअल प्रदर्शन के माध्यम से मिरेकल ऑफ माइंड प्रोग्राम के अंतर्गत मस्तिष्क की अद्भुत शक्तियों के द्वारा शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में विद्यार्थी सफलता कैसे प्राप्त करें इस पर विस्तार से बताया गया।
प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए शीर्षक विचार वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने व्यक्त किए, आगे उन्होंने कहां कि, आज का विद्यार्थी यदि अपने स्मार्ट गैजेट्स पर पूर्णतः निर्भर रहने की बजाय अपने मस्तिष्क का ही अधिकतम उपयोग करें, जिससे उसकी असीमित क्षमता का लाभ उठाया जा सकें।
ईशा फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि गण श्री शुभम माहेश्वरी, श्री सुदीप शर्मा, श्री शिवम शर्मा एवं श्री अभिषेक सुमन ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु श्री जग्गी वासुदेव द्वारा बताए गए केवल 7 मिनट ध्यान की महिमा विद्यार्थियों को बतलाई।
.jpeg)
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागेश पाराशर ने किया, डॉ. नेहा माथुर एवं डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने ध्यान पर प्रश्नोत्तर काल से विद्यार्थियों की शंका का समाधान करवाया । डॉ. कायनात तवर ने विद्यार्थी सभा प्रबंधित की। आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष मेहता ने किया ।
.jpeg)
Comments