Skip to main content

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने 18 मामलों में लिया संज्ञान

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विभिन्न मानव अधिकार उल्लंघन मामलों पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''18 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

औद्योगिक क्षेत्र में जलाया जा रहा केमिकल वाला कचरा, चारों ओर जहरीला धुआं....

भोपाल जिले के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से सटी मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली नगर प्राइवेट कॉलोनी से लगी खाली जमीन पर केमिकल वाला कचरा जलाये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली नगर की प्राइवेट कॉलोनी से लगी एक खाली जमीन पर विगत सालों से कचरा डंपिंग और जलाने की जगह बनी हुई है। इसी जमीन पर केमिकल वाला कचरा जलाया जा रहा है। इस कारण आसपास के क्षेत्रों में जहरीला धुआं हो रहा है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं आयुक्‍त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

झोलाछाप डॉक्‍टर के इलाज से 18 माह के मासूम की हुई मृत्‍यु.......

खंडवा जिले के पिपलौद थानाक्षेत्र के ग्राम गांधवा में एक झोलाछाप डॉक्‍टर के इलाज करने से एक 18 माह के मासूम बच्‍चे  की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोरगांव बुजर्ग पंचायत अंतर्गत पलसिया फाटी गांव निवासी अपने 18 माह के मासूम बालक का उपचार कराने एक निजी क्‍लीनिक पर गये थे। वहां डॉक्‍टर ने बालक को निमोनिया होने पर एक के बाद एक सलाइन की बोतल लगाई। डॉक्टर ने सलाइन की बोतल में एक साथ उसमें पांच इंजेक्‍शन लगा दिये। इसके बाद आधे घंटे में ही मासूम की मृत्‍यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं सीएमएचओ, खंडवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

तीन माह से नहीं मिल रहा अतिथि शिक्षकों को मानेदय.....

विदिशा जिले के ग्‍यारसपुर ब्‍लॉक में तीन माह से अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने का मामला सामने आया है। मानदेय न मिलने के कारण अतिथि शिक्षक को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले के अन्‍य सभी ब्‍लॉकों में मानदेय मिल चुका है, लेकिन ग्‍यारसपुर ब्‍लॉक के अतिथि शिक्षकों को विगत तीन माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, विदिशा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है

 136 मकान मालिकों से लीज नवीनीकरण के नाम पर लाखों रूपये अधिक वसूलने की तैयारी,

भोपाल शहर के अयोध्या नगर डी-सेक्टर में रहने वाले लोगों के मकानों की लीज नवीनीकरण प्रक्रिया में अनियमितताओं होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार म.प्र. हाउसिंग बोर्ड ने तय नियमों को दरकिनार करते हुये कुछ आवासों की लीज अवधि समय से पहले नवीनीकृत कर दी, इसके चलते 138 मकानों से प्रति आवास कई हजार रूपये अधिक वसूलने की तैयारी है, जिससे क्षेत्र में असंतोष फैल गया है। अयोध्या नगर डी-सेक्टर की संपत्तियां वर्ष 1995 में पंजीकृत की गई थी। नियमों के अनुसार इनकी लीज अवधि पूरी होने के बाद ही नवीनीकरण होना था, लेकिन विभाग द्वारा जारी आदेशों में 2024 से ही नवीनीकरण लागू कर दिया गया है। जिससे वहां रहने वाले रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त, मध्‍यप्रदेश गृह निर्माण मंडल (म.प्र. हाउसिंग बोर्ड), भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

युवक को अगवा कर की मारपीट....

भोपाल शहर के इंदिरा गांधी अस्पताल की कैंटीन में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने और चाकू/छुरी से हमला कर युवक को घायल करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायल युवक अपने दोस्त के साथ कैंटीन में था। तभी पीडित युवक के दोस्त को अज्ञात बदमाशों ने थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान पीडित युवक बीच-बचाव करने लगा। इसके बाद बदमाशों ने पीडित युवक को अपनी बाइक पर बैठाकर बाणगंगा इलाके में लेकर पहुंचे और वहां पीडित के साथ चाकू/छुरी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

 टीकाकरण के बाद एक नवजात की हुई मृत्‍यु, पांच बीमार......

रायसेन जिले में सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम केसली में टीकाकरण के बाद नवजात शिशुओं के बीमार होने और एक बच्चे की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिशुओं के टीकाकरण के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।  जिसमें एक नवजात शिशु की मृत्‍यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं सीएमएचओ, रायसेन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

11 केवी लाइन की चपेट में आया वाहन, चालक की हुई मृत्‍यु....

जबलपुर जिले के पाटन थानाक्षेत्र के ग्राम ग्‍वारी में 11केवी की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक वाहन चालक की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। हादसे में सात से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये है। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिये मेडीकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

 युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप.....

 जबलपुर जिले में एक युवती का दो युवकों द्वारा अपहरण कर खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीडित युवती अपने घर की परछी में सो रही थी। तभी दो युवकों ने उसका अपहरण कर खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके चेहरे पर चोटें आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

 दबंगों ने दुकान में घुसकर चलाई तलवार-कुल्हाड़ी, दो भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर....

शहडोल जिले के केशवाही के ग्राम बलबहरा में हथियारबंद बदमाशों द्वारा तीन युवकों पर दुकान में घुसकर तलवार, लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसमें दो सगे भाईयों की हमले में मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। जबकि तीसरे भाई की भी हालत नाजुक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों परिवार के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीडित पक्ष के परिवार के तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दो भाईयों की मृत्‍यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक, शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

युवक को लाठी-रॉड से पीटा, बीड़ी से दागा, कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन.....

कटनी जिले के बाकल थानाक्षेत्र में एक युवक के साथ दो युवकों द्वारा लाठी-रॉड से मारपीट करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाकल थानाक्षेत्र में रहने वाला 22 वर्षीय युवक के साथ दो युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी युवकों ने पीडित युवक को घर से बाहर बुलाकर खेत में ले जाकर उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीडित युवक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, कटनी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।
 
कार्बाइड गन से शहर के 125 से ज्‍यादा लोगों की आंखें हुई खराब.....

भोपाल शहर में दीपावली पर कैल्शियम कार्बाइड गन से कई लोगों की आंखों की रोशनी के खराब होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्‍पतालों के मुताबिक शहर के 125 से ज्‍यादा लोगों की आंखें इस गन से खराब हो चुकी है। इनमें ज्‍यादातर 08 से 14 साल के बच्‍चें शामिल है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

 पीआईसीयू में भर्ती अति गंभीर कुपोषित बच्‍चे की हुई मृत्‍यु......

सतना जिले के जिला अस्‍पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू (पीआईसीयू) में भर्ती 04 माह के अति गंभीर कुपोषित बच्‍चे की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैतवारा क्षेत्र अंतर्गत मरवा निवासी अपने 04 माह के बच्‍चे को जिला अस्‍पताल लेकर पहुंची थी। इसके बाद चाइल्‍ड ओपीडी में शिशुरोग विशेषज्ञ ने स्‍क्रीनिंग कर कुपोषित बच्‍चे को पीआईसीयू में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान बच्‍चे की मृत्‍यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला परियोजना अधिकारी, सतना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

पुलिस से बचने डैम में कूदा युवक, मौत....

रायसेन जिले के बारना बांध के पास पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर छापा मारने के दौरान पुलिस से बचने के लिये एक युवक की डैम में कूदने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, रायसेन से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।

 दूषित पानी से दो दर्जन ग्रामीण हुये बीमार.....

बड़वानी जिले के जिला मुख्‍यालय से सटे ग्राम सजवानी में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के दूषित पानी पीने के कारण उल्‍टी-दस्‍त की शिकायत होने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं सीएमएचओ, बड़वानी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

बाघ के हमले से व्‍यक्ति घायल, उपचार जारी

सिवनी जिले के दक्षिण सामान्‍य वन मंडल अंतर्गत कुरई परिक्षेत्र के ग्राम पीपरवानी में बाद्य द्वारा एक व्‍यक्ति पर हमला करने की घटना सामने आई है। हमले में घायल व्‍यक्ति को  स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वन विभाग के अनुसार घटना स्‍थल बालाघाट जिले की सीमा के भीतर आता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, बालाघाट से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

  गांव में जगह-जगह पसरी गंदगी, घरों में घुस रहा नालियों का दूषित पानी....

शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत दिल्‍लोद सुतारपुरा में सफाई कार्य नहीं होने के कारण नालियों का दूषित पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इस कारण गांव में रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, शाजापुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

सीमेंट कंपनी की ब्‍लास्टिंग के डर से घर छोड़ रहे लोग....


रीवा जिले से करीब 20 किलोमीटर दूर नौबस्ता क्षेत्र में संचालित एक सीमेंट प्‍लांट में ब्‍लास्टिंग होने के कारण सोनरा, बैजनाथ, खम्‍हरिया और आसपास के गांव के लोगों के घरों में दरारें आ रही है। साथ ही ब्‍लास्टिंग होने से क्षेत्र में कई तरह के प्रदूषण भी हो फैल रहा है। इस कारण लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे जगह जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

पटाखों से भड़की आग, 50 दुकानों सहित 03 घर व दर्जनों वाहन खाक, पांच लोग झुलसे

धार जिले के केगंधवानी थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्‍दा में दिवाली के त्‍योहारी हाट बाजार में आग लगने से 50 से अधिक दुकानें, 03 मकान और 12 से ज्‍यादा दुपहिया वाहन सहित पांच लोगों के झुलस ने की घटना सामने आई है। पांच लोगों में से तीन को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल में रेफर किया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, धार से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

✍ राधेश्याम चौऋषिया 

Radheshyam Chourasiya

Radheshyam Chourasiya II

● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...👇

Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर

"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇

https://www.bkknews.page

"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...👇https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar

🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाट...