🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''09 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
आवासीय एवं कमर्शियल क्षेत्र में चल रहीं पटाखा दुकानें....
राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ के पास हलालपुरा-लालघाटी में आवासीय एवं कमर्शियल क्षेत्र के पास होलसेल एवं रिटेल पटाखा व्यापारियों को दुकान लगाने की अनुमति दिये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैरागढ़ के पास हलालपुरा-लालघाटी क्षेत्र के आवासीय एवं कमर्शियल क्षेत्र के पास पटाखा की होलसेल एवं रिटेल की दुकानें लगी हुई है। यहां पर पटाखा दुकानों के पास पेट्रोल पंप, पांच सितारा होटल एवं कई ढाबें बने हुये है। साथ ही दुकानों के आसपास अन्य गतिविधियां भी होती है। जिससे वहां के लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर सुरक्षा इंतजाम आदि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक सप्ताह में मांगा है।
एम्स अस्पताल में महत्वपूर्ण जांचें बंद, मरीज-परिजन परेशान....
भोपाल शहर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एंटी सीसीपी 2 एलाइजा, एनएआईएफए और एचपीएलसी जैसी जांचें बंद होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर द्वारा संबंधित मरीजों को जांच लिखी जा रही है और उसका बिल बन रहे है, लेकिन जब मरीज सैंपल देने पहुंचते हैं तो उन्हें “जांच अभी बंद है” का कहकर वापस लौटा दिया जाता है। इस कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डायरेक्टर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
मिट्टी का टीला ढहने से 12 वर्षीय लड़की की हुई मृत्यु....
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में मिट्टी का टीला ढहने से 12 साल की बच्ची की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घर की सफाई और सजावट के लिये एक महिला और बच्चे मिट्टी इकट्ठा करने गये थे। तभी मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया और उसमें दबने से एक 12 वर्षीय लड़की की मृत्यु हो गई। घटना में महिलाओं और बच्चों समेत पांच अन्य घायल हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, श्योपुर से मामले की जांच कराकर मृतिका के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण.....
गुना जिले के तहसील बमौरी के ग्राम ढिमरपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिये विगत 07 साल से पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें नाले के दूषित पानी पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को अपनी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण वह शुद्ध पेयजल से वंचित हो रहे है, और नाले के दूषित पानी पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
स्कूल में 10 साल से नहीं दिया जा रहा मध्याह्न भोजन
रीवा जिले के गंगेव विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय नीबी के विद्यार्थियों को विगत 10 सालों से मध्याह्न भोजन नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कूल में विद्यार्थियों को विगत 10 सालों से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है और स्कूल में न तो हैंडपंप की सुविधा है और न ही साफ-पानी होती है। साथ ही बिजली की आपूर्ति भी नहीं है, इस कारण बच्चों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत अभिभावकों ने संकुली, बीआरसी और जिला शिक्षा अधिकारी की, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे बच्चों को मजबूरन स्कूल छोड़कर जाना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
दो वर्ष में तमाम आवेदन के बावजूद गांव में नहीं निर्मित हुआ शमशान घाट.....
मुरैना जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 में ग्रामीणों द्वारा लगातार दो वर्षों से छोदा गांव में शमशान घाट निर्माण के लिये गुहार एवं मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने का मामला सामने आया है। इस कारण ग्रामीणों को गांव में किसी की मृत्यु होने पर उनका अंतिम संस्कार करने के लिये कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मुरैना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची आवेदिका ने दी आत्महत्या करने की धमकी,
दतिया जिले के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची बड़ौनी निवासी एक महिला (आवेदिका) द्वारा अपनी शिकायत का निराकरण नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनसुनवाई में पहुंची महिला ने कहा कि ‘’अगर मेरी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो मैं सुसाइड कर लूंगी’’। इसके बाद महिला सुरक्षा कर्मियों से आवेदिका को परिसर से बाहर निकाला। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, दतिया से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
प्राचार्य ने चार छात्राओं को पीटा, एक का हाथ टूटा….
मैहर जिले के पीएम श्री शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल रामनगर में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा चार छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सहपाठी छात्राएं संभालने का प्रयास कर रही थीं तभी प्राचार्य वहां पहुंचे और डांटते हुये छात्राओं को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें चार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं एक छात्रा का हाथ फ्रैक्चर हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, मैहर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
बालिका छात्रावास में खाने में निकला कनखजूरा.....
रीवा जिले के शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रं. 1 बालिका छात्रावास में छात्राओं को दिये गये भोजन में कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्रावास में दोपहर में भोजन के दौरान छात्राओं को दाल दी गई जिसमें कनखजूरा निकलने से छात्रावास में हंगामा मच गया। खाना खाने के बाद एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और बाकी छात्राओं को भी उल्टियां होने लगी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments