बुंदेली समागम कार्यक्रम में बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम
बुंदेली समागम में बुंदेलखंड के सपूत डॉ. अवधेश प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति
बुंदेलखंड के लोक कलाकारों के साथ साझा किया सांस्कृतिक मंच
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । मंगलवार, 9 सितंबर, 2025 को आयोजित बुंदेली समागम कार्यक्रम में बुंदेलखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं की भव्य प्रस्तुति देखने को मिली। इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं बुंदेलखंड की धरती के सपूत डॉ. अवधेश प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
डॉ. सिंह ने बुंदेलखंड के लोक कलाकारों के साथ मंच साझा करते हुए क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "बुंदेली संस्कृति हमारी अस्मिता का प्रतीक है, और ऐसे आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।"
कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड की कला, संस्कृति और लोक परंपराएं देश की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने क्षेत्र के कलाकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति को नई ऊर्जा मिलती है।
कार्यक्रम में बुंदेली लोकगीतों, नृत्यों और पारंपरिक कलाओं की प्रस्तुतियाँ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रहीं। कलाकारों ने ढोलक, हारमोनियम और आल्हा की गूँज से समां बाँध दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सांस्कृतिक प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
यह आयोजन बुंदेलखंड की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments