शैक्षिक यात्रा के साथ-साथ उद्यमिता का विकास आवश्यक है: डॉ. अवनीश भटनागर
सिर्फ डिग्री नहीं, खुद के कौशल को भी निखारें: डॉ. अवनीश भटनागर
एनआईटीटीटीआर भोपाल में विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
Bhopal | एनआईटीटीटीआर भोपाल को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान में प्रारम्भ हुए पीएचडी, एमटेक, एमएससी प्रारम्भ हुए है। संस्थान द्वारा नए विद्यार्थियों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी और मुख्य अतिथि वरिष्ट शिक्षाविद एवं अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्याभारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अवनीश भटनागर ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें शैक्षिक यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
श्री अवनीश भटनागर ने विद्यार्थियों को स्व-रोज़गार के अवसरों के बारे में बताते हुए कहा कि वे केवल डिग्री प्राप्त करने के साथ-साथ अपने उद्यमिता कौशल को भी विकसित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे शैक्षिक जीवन के साथ-साथ अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत कौशल को भी बढ़ावा दें। निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा, “आज के समय में केवल अहर्ता की ही नहीं, बल्कि दक्षता की भी आवश्यकता है। निटर का पाठ्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि समुदाय के लिए भी सहायक होगा। संस्थान का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि उन्हें स्वावलंबी और समाज में योगदान देने योग्य व्यक्तित्व के रूप में तैयार करना है।
डीन एकेडमिक प्रो. संजय अग्रवाल ने कहा कि इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान की नीति, अनुसंधान प्रक्रिया, उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों से परिचित कराना था। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से नए विद्यार्थियों को एक स्पष्ट दिशा और प्रेरणा प्राप्त हुई, जो उनकी शैक्षिक यात्रा को और भी सफल बनाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को संस्थान की लाइब्रेरी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रयोगशाला और शोध केंद्रों का भ्रमण कराया गया, ताकि वे संस्थान के अत्याधुनिक शैक्षिक और शोध कार्यों को समझ सकें। संस्थान के प्रत्येक विभाग एवं केंद्र ने अपने-अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं हाई-टेक लैब्स के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रो. आर. के. दीक्षित, प्रो. मनीष भार्गव, प्रो. एस.एस केदार एवं अन्य फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

Comments