श्रेष्ठ प्रशासन हेतु राजयोग मेडिटेशन उपयोगी - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
आबू में प्रशासक वर्ग महासम्मेलन आयोजित
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
माउंट आबू । राजस्थान के आबू स्थित शांति भवन में ब्र.कु.ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग फाउंडेशन के प्रशासक प्रभाग द्वारा आयोजित प्रशासकों, कार्यपालकों व प्रबंधकों के लिए दिनांक 06 सितंबर, 2025 से तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ।
इस महा सम्मेलन के उदघाटन सत्र में डॉ. अवधेश प्रताप सिह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज समाज में जीवन मूल्यों का निरंतर क्षरण हो रहा है, इससे विभिन्न व्यवसायों में कार्यरत प्रशासक, प्रबंधक व कार्यपालक भी प्रभावित हैं। इसलिए सम्मेलन का विषय “मेडिटेशन द्वारा प्रभावी प्रशासन” उपयुक्त एवं सामयिक है। श्रेष्ठ या प्रभावी प्रशासन के लिए प्रशासकों का आंतरिक सशक्तिकरण आवश्यक है।
प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने उल्लेख किया कि, आज के प्रदूषित वातावरण में प्रशासकों, कार्यपालकों एवं प्रबंधकों को कार्य स्थलों पर प्रशासनिक, सामाजिक राजनैतिक अनेक प्रकार के दबाव, प्रभाव और तनाव से गुजरना पड़ता है, ऐसे में व्यक्ति राजयोग मैडिटेशन अपनाकर मानसिक सशक्ति करण द्वारा जीवन में संतुलन ला सकता है और राजयोग को दिनचर्या से जोड़कर मन में शांति, स्व-अनुशासन तथा बुद्धि में संतुलन के साथ निर्णय क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने श्रेष्ठ प्रशासन हेतु स्वयं राजयोग मैडिटेशन अपनाकर उसके कार्य स्थल तथा दैनिक जीवन में समाधनात्मक उपयोग के उदाहरण भी दिये। डॉ.सिंह के वक्तव्य को प्रशासकों द्वारा खूब सराहा गया।
इस अवसर पर राजयोगिनी आशा दीदी, अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रशासक प्रभाग, अति. मुख्य प्रशासक राजगोगिनी बीके जयन्ती दीदी, राजयोगी मृतुंजय भाई, अतिरिक्त महा सचिव ब्र.कु ईश्वरीय विश्व विद्यालय, राजयोगी बीके करुणा भाई, श्रीमती ए.धनलक्षमी,(आई ए एस), संयुक्त सचिव भारत सरकार, विभूति रंजन चौधरी आईएएस, पटना राजयोगी हरीश भाई मुख्यालय समन्वयक प्रशासक विंग माउंट आबू, राजयोगिनी वीणा बहिन, बीके शैलेश के साथ भारत तथा नेपाल से क़रीब 1600 से अधिक वन, रेल सेवा, बैंक आदि सेवाओं से प्रशासकीय अधिकारी, प्रबंधक व कार्यपालक उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments