उज्जैन: सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में मासिक स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई। स्वच्छता पखवाड़ा भारत में राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसे स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में बढ़ावा दिया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ भविष्य के लिए स्वच्छ, हरित वातावरण को बढ़ावा देना है, जो "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" के विषय पर आधारित है।
इसी क्रम में इस अभियान की शुरुआत सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से अगले 15 दिनों तक चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सम्राट विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां जैसे छात्रावास में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना, आंगनवाड़ी में प्रोटीन पावडर एवं मिल्क पावडर का वितरण किया जाएगा।
विश्वविद्यालय एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर शेखर मेदमवार ने बताया कि इस अभियान के तहत विश्विद्यालय द्वारा गोद लिए ग्रामों में भी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान की शुरुआत सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के परिसर में कुलगुरु द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे कर की गई ।
Comments