
उज्जैन। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के इंदौर चैप्टर एवं सेंटर फॉर कॉर्पोरेट गवर्नेंस, रिसर्च एंड ट्रेनिंग (CCGRT), मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन के होटल रुद्राक्ष में आयोजित कंपनी अधिनियम, 2013 पर आधारित दो दिवसीय अनुसंधान कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अमित कुमार बारंगे ने बताया की यह आयोजन संस्थान द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया, जो कॉर्पोरेट कानूनों पर अनुसंधान आधारित अध्ययन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यशाला में देशभर से आए 50 से अधिक कंपनी सचिवों ने भाग लिया, जिसमें अनुभव साझा करने, नेटवर्किंग और केस स्टडी आधारित चर्चा के माध्यम से व्यावसायिक दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान की गई। यह कार्यशाला न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि यह हमारे सदस्यों को अनुसंधान एवं विश्लेषण की दिशा में और प्रेरित करेगी।
मुख्य विषय विशेषज्ञ के रूप में मुंबई से आए वरिष्ठ कंपनी सचिव सीएस मकरंद जोशी ने रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR), कॉर्पोरेट गवर्नेंस, तथा लोन और निवेश से जुड़े जटिल प्रावधानों पर गहन चर्चा की। प्रतिभागियों ने विविध केस स्टडीज़ के माध्यम से विषयों की व्यवहारिक समझ को और अधिक सुदृढ़ किया।
सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान दिए गए अध्ययन सामग्री, केस स्टडी फॉर्मेट्स और गाइडेड रिसर्च टूल्स की सराहना की। कई सदस्यों ने कार्यशाला को “प्रैक्टिकल नॉलेज का अद्भुत स्रोत” बताया और भविष्य में इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।
कार्यशाला के समापन सत्र में चैप्टर प्रबंधन समिति के सदस्य संपूर्ण कार्यशाला के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। समापन सत्र में इंदौर चैप्टर की और से सीएस सुरभि अग्रवाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला की स्मृति स्वरूप कुछ झलकियाँ इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की गई हैं।
Comments