अभियांत्रिकी प्रबंधन संगम में SDG लक्ष्यों पर हुआ विमर्श
उज्जैन। पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान (जेएनआईबीएम), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला प्रसंग-11 के अंतर्गत सह-अभियांत्रिकी दिवस पर अभियांत्रिकी प्रबंधन संगम परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जेएनआईबीएम के यंग मैनेजर्स ने इंजीनियर्स डे को याद करते हुए मूल्य संवर्धन को आज की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने अपने आशीर्वचन संदेश में संयुक्त राष्ट्र के संपोषणीय विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के क्रियान्वयन में अभियांत्रिकी प्रबंधन संगम की भूमिका की गहराई से व्याख्या की और निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता को इस प्रासंगिक आयोजन हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में IIM इंदौर एवं NIT कालीकट के पूर्व एल्युमिनी, स्टार्टअप प्रोजेक्ट विचारक इंजी. एच. आर. नागौरी (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, केसीएम एप्लायंस प्रा. लि., मल्लपुरम, केरल) उपस्थित रहे। उनका स्वागत और परिचय इंजी. मेहा शर्मा और इंजी. पंकज जारोलिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। इन दोनों ने मिलकर इस अनूठे और सामयिक परिसंवाद का संचालन भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता (अध्यक्ष, प्रबंध अध्ययन मंडल) रहे। साथ ही प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान (संकाय अध्यक्ष) एवं अतिथि वक्ता श्री नागौरी का स्वागत एवं विस्तृत परिचय डॉ. नयनतारा डामोर ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने कहा कि संस्थान अपने पूर्व छात्रों एवं विशेषज्ञों के अनुभवों से विद्यार्थियों को निरंतर प्रोत्साहित करता आ रहा है, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को गति मिलती है।
कार्यक्रम में प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. कामरान सुल्तान, प्रो. डॉ. डी. डी. बेदिया, डॉ. सचिन राय, श्री राकेश खोती, श्री गोविंद तोमर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट आयोजन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियंता दिवस (Engineers’ Day) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियंता एवं भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन भी होता है।
Comments