Ujjain | विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माधव भवन परिसर स्थित मंच पर कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पहले विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित विक्रमादित्य की मूर्ति शिल्प पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कुलगुरु द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान एवं कुलगान संपन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि अमर शहीद स्व. श्री रवींद्र सिंह राठौड़ की धर्मपत्नी श्रीमती प्रताप कुंवर राठौड़ थीं। उन्हें अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न अर्पित कर उनका सम्मान किया गया। समारोह में एनसीसी अधिकारी कैप्टन कनिया मेड़ा के निर्देशन में एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट्स द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने कहा कि आज हम उस ऐतिहासिक दिन को याद कर रहे हैं जब हमारा देश ब्रिटिश शासन की गुलामी से मुक्त हुआ था। यह स्वतंत्रता हमें कई वीर और महान आत्माओं के बलिदानों के बाद मिली, जिन्होंने अपने जीवन का सर्वोच्च त्याग किया। जिससे हम सब एक स्वतंत्र भारत में सांस ले सकें। भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और अनगिनत गुमनाम नायकों के सपनों को साकार करने का दिन है आज। उन्होंने कहा कि यह दिवस आत्म-चिंतन का अवसर है। हमें सोचना चाहिए कि एक राष्ट्र के रूप में हम कहाँ खड़े हैं और हमें कहाँ जाना है। हमारा विश्वविद्यालय, शिक्षा के मंदिर के रूप में, इस जिम्मेदारी को बखूबी समझता है। हम सिर्फ किताबी ज्ञान देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हम ऐसे नागरिकों का निर्माण करना चाहते हैं जो न केवल शिक्षित हों बल्कि जिम्मेदार, सहानुभूतिपूर्ण, और जागरूक भी हों। आने वाले समय में, हमें नई चुनौतियों का सामना करना है। चाहे वह तकनीकी प्रगति हो, सामाजिक असमानता हो, या पर्यावरणीय संकट। एक विश्वविद्यालय के रूप में, हमारा कर्तव्य है कि हम इन चुनौतियों के समाधान में अपनी भूमिका निभाएँ। मैं आप सभी से आह्वान करता हूँ कि आप अपने ज्ञान, कौशल और रचनात्मकता का उपयोग एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए करें।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, वित्त नियंत्रक श्री जे एस तोमर, कैप्टन कानिया मेड़ा, आदि सहित एनसीसी के अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा एवं संचालन डॉ विश्वजीत सिंह परमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। स्वागत गीत पूजा शर्मा, हिंदी विभाग ने प्रस्तुत किया। युगल नृत्य अंजलि वर्मा, फॉरेंसिक विभाग और पाश्वी आचार्य, वाणिज्य विभाग ने किया।
देशभक्तिपूर्ण कविता पाठ गोपाल माली, पत्रकारिता विभाग ने किया। बांसुरी और तबला वादन जिया टिंकर, इंजीनियरिंग विभाग (बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी) और गुरमुख सिंह, वाणिज्य विभाग ने किया। कहानी वाचन शिवांगी व्यास, रसायन विज्ञान शोधार्थी ने किया। विक्रम संगीतिका म्यूजिक बैंड के यश वर्मा (फार्मेसी विभाग), अंशुमान सिंह राठौड़ (कृषि विभाग), लक्षित मेढ़ा (कृषि विभाग), पृथ्वीराज गौतम (वाणिज्य विभाग) और जिया टिंकर (इंजीनियरिंग विभाग, बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी) ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कविता पाठ गुरमुख सिंह (वाणिज्य विभाग) ने किया। नृत्य और गायन प्रस्तुति में गायक यश वर्मा (फार्मेसी विभाग) और नृत्य अंजलि वर्मा (फॉरेंसिक विभाग) ने भाग लिया। राष्ट्रभक्तिपूर्ण कविता एनसीसी कैडेट पूर्वा सिंह ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में एंकरिंग आयशा बेगम, कृषि विभाग ने की। आभार प्रदर्शन डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा ने किया।
Comments