उज्जैन। उज्जैन स्थित ऐतिहासिक श्री चिंतामण गणेश मंदिर द्वार पर सोमवार, 25 अगस्त 2025 को श्री रामदेव बाबा (रामदेवरा जी) की जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर बाबा के दर्शन का लाभ लिया।
मंदिर द्वार पर विधिवत विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसके दौरान वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो उठा। आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। महा प्रसादी वितरण का कार्य श्री गुलाब सिंह गुंदिया परिवार, श्री गणेश प्रसाद भंडार और देव टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा और धार्मिक कार्यों से जुड़े कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी तथा बेखबरों की खबर के प्रधान संपादक श्री राधेश्याम चौऋषिया ने भी सपरिवार सहित मंदिर पहुंचकर बाबा श्री रामदेवरा जी के दर्शन किए। उन्होंने विशेष रूप से उपस्थित माँ, बहन-बेटियों को साड़ियों का वितरण किया और उनके जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
इस अवसर पर श्रीमती रानी राधेश्याम चौऋषिया, श्रीमती राधा दिनेश चौऋषिया, श्री शुभम चौऋषिया, श्री सिद्धीविनायक चौऋषिया, श्री अर्जुन गुंदिया, श्री आनंद माली, श्री मदन लाल, श्री मनीष गुरु, श्री रंगु सिंह (मिर्ची वाले) सहित अन्य गणमान्य जन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

पूरे आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ मिलकर इस पावन पर्व को मनाने के लिए एकत्र हुए, जिससे सामाजिक सौहार्द और धार्मिक उत्साह का अद्भुत वातावरण बना।
Comments