विक्रम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा पी.जी. डिप्लोमा प्रथम वर्ष सेमेस्टर में सीयूईटी एवं सीधे प्रवेश हेतु रिक्त सीटों, स्नातकोत्तर एक वर्षीय पाठ्यक्रम (प्रथम वर्ष / सेमेस्टर), फार्मेसी अध्ययनशाला के अंतर्गत डिप्लोमा इन फार्मेसी, विधि अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों एवं बी.टेक. डेयरी टेक्नालॉजी (प्रथम वर्ष सेमेस्टर) हेतु प्रवेश की तिथि में वृद्धि की जाकर प्रवेश की तिथि दिनांक 29 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान एवं विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश एवं शुल्क जमा करा सकेंगे। प्रथम वर्ष सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थी दिनांक 30 अगस्त 2025 तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे। इस आशय की अधिसूचना विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी की गई है।
Comments