विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान अभियान का शुभारंभ – 1 लाख यूनिट रक्त एकत्र कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने 17 अगस्त को दिल्ली के ओ.आर.सी. में यूनिवर्सल ब्रदरहुड ब्लड डोनेशन ड्राइव का किया राष्ट्रीय शुभारंभ।
- ब्रह्माकुमारीज़ भारत एवं नेपाल में रक्तदान अभियान के माध्यम से गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगी।
- भारत एवं नेपाल के हजारों ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
- यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि को समर्पित है।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025), जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत एवं नेपाल में एक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना एवं गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाना है।
इस महाअभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय शुभारंभ के उपरांत भारत और नेपाल में रक्तदान शिविरों की शुरुआत की जाएगी। इसके अंतर्गत 22 से 25 अगस्त तक पूरे देश में 1500+ ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्रों पर एक साथ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इस अभियान का लक्ष्य 1 लाख (100,000) यूनिट रक्त एकत्रित करना है।
बीके अवतार भाई, राष्ट्रीय संयोजक, समाज सेवा प्रभाग ने बताया कि यह महाअभियान ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जिला ब्लड बैंक, रेडक्रॉस सोसायटी, सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोटरी इंटरनेशनल क्लब, लायंस क्लब, आईएसबीटीआई, डिफेंस फोर्सेज, एन.सी.सी., एन.एस.एस., कॉरपोरेट्स एवं अन्य स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है, जिससे गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होगा। इस कार्य में जयपुर के गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड धारक श्री मनमोहन अग्रवाल भी ब्रह्माकुमारीज़ का सहयोग कर रहे हैं। रिकॉर्ड बनाने की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
रक्तदान शिविर का विवरण
- स्थलः ब्रह्माकुमारीज शिव दर्शन धाम ऋषिनगर एक्सटेंशन उज्जैन
- तिथि: 23 अगस्त 2025
- समयः सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक
- उद्घाटन समयः 9.30 बजे
सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस महान मानवसेवा कार्य में शामिल हों। आइए, सब मिलकर भारत को महान बनाएं।
रक्तदान हेतु पात्रता
विशेषज्ञों के अनुसार रक्तदान के लिए पात्रता इस प्रकार है:
- आयु: 18 से 65 वर्ष
- न्यूनतम वजन: 50 किलो
- हीमोग्लोबिन स्तरः पुरुषों के लिए 13 ग्राम/डीएल, महिलाओं के लिए 12.5 ग्राम/डीएल
- रक्तदान अंतरालः पुरुषों के लिए 3 महीने, महिलाओं के लिए 4 महीने
- दाता पूर्णतः स्वस्थ हो और किसी गंभीर बीमारी या हाल के संक्रमण से मुक्त हो।
रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ
- रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है।
- आयरन स्तर संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।
- एक यूनिट रक्त से 3-4 लोगों की जान बचाई जा सकती है।
- 24-48 घंटों के भीतर नया रक्त बन जाता है. जिससे रक्त ताज़ा और स्वस्थ रहता है।
- रक्तदान से पहले ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की मुफ्त स्वास्थ्य जाँच होती है. जिससे गंभीर बीमारियों का पता चलता है।
- दाता को मानसिक शांति, आत्मसंतोष और खुशी प्राप्त होती है।
- वास्तव में, रक्तदान जीवनदान है।
रक्तदान से पहले और बाद की सावधानियाँ
- रक्तदान से पहले हल्का पौष्टिक भोजन करें, पर्याप्त नींद लें और पर्याप्त तरल पदार्थ पिएँ।
- रक्तदान के बाद 10-15 मिनट तक आराम करें और भारी कार्य से बचें।
- आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर साबित हो सकती है। इसलिए स्वस्थ व्यक्तियों का नियमित रक्तदान करना अत्यंत आवश्यक है।
स्थान - ब्रह्माकुमारीज़ ऋषि नगर एक्सटेंशन उज्जैन
दिनांक 23 अगस्त 2025
समय प्रातः 9:30 से 3:00 बजे तक
Comments