एनआईटीटीटीआर भोपाल और ग्लोबल स्किल्स पार्क ने कौशल विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
कौशल विकास में नया अध्याय: एनआईटीटीटीआर भोपाल और ग्लोबल स्किल्स पार्क ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भोपाल। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (निटर), भोपाल ने संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में यह साझेदारी शिक्षक और छात्रों के बीच सहयोग, अनुभवों के आदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, छात्रों के लिए इंटर्नशिप और नई तकनीकों पर केंद्रित कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहित करेगी।
इसके अतिरिक्त, संसाधनों के साझा उपयोग, वर्कशॉप्स व सेमिनार, संयुक्त अनुसंधान, और पीएचडी फेलोशिप जैसी कई पहलों की भी शुरुआत की जाएगी। इस समझौते पर निटर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी और ग्लोबल स्किल पार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री गिरीश शर्मा ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल भी उपस्थित रहे। एमओयू एक्सचेंज का कार्य निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के. पुरोहित एवं प्रो. पराग दुबे द्वारा संपन्न किया गया।
इस अवसर पर डॉ. टेटवाल ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिल रहा हे।ग्लोबल स्किल पार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री गिरीश शर्मा ने निटर भोपाल की सराहना करते हुए कहा कि निटर भोपाल एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय संस्थान है जिसके साथ जुड़ना निसंदेह विद्यार्थियों के कौशल विकास में एक नया आयाम जोड़ेगा।
Comments