उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, आगर रोड पर मधुमेह हेतु शोध कार्य डॉ. शिवांगी राठौर, डॉ. ओ.पी. व्यास प्रोफेसर एवं पीजी विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा विभाग, एम.डी., पीएचडी आयु मेडिसीन के निर्देशन में किया जा रहा है। आम जनता से अनुरोध है उक्त शोध कार्य को सम्पन्न करवाने हेतु कायचिकित्सा विभाग में प्रतिदिन कक्ष कं. 18 में मधुमेह हेतु शोध कार्य का निःशुल्क परीक्षण/उपचार का लाभ लेंवे।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।
Comments