उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला में 21 मई 2025 को अहिल्याबाई होलकर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष समारोह पर एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
इस आयोजन में देवी अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के विषय में विद्यार्थियों ने व्याख्यान दिए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय कायथा के प्राध्यापक डॉ मुकेश शाह थे। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ वी एस परमार ने अहिल्याबाई होलकर के समग्र जीवन चिंतन पर प्रकाश डाला। डॉ अंजना सिंह गौर ने अहिल्याबाई के व्यक्तित्व के विभिन्न रूपों को बताया।
विभाग के विद्यार्थी वैभव पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ हेमंत लोदवाल, डॉक्टर रितेश लोट, डॉक्टर नेहा उपाध्याय और डॉ प्रीति पांडे एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Comments