🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने 2 मई, 2025 को विश्व बौद्धिक संपदा (आईपी) दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस वर्ष का वैश्विक विषय था “आईपी और संगीत: आईपी की धड़कन को महसूस करें”। डॉ. वी. भूषण बाबू, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रभारी, आईटीएमयू ने डॉ. सीआर मेहता, अध्यक्ष और निदेशक, आईसीएआर-सीआईएई, विशिष्ट अतिथि और विशेषज्ञ वक्ता श्री राहुल बग्गा, डेंटन्स लिंक लीगल के पार्टनर और श्रीमती आर. शक्तिया दक्षिणा, पार्टनर और तारू लीगल की सह-संस्थापक, सभी वैज्ञानिकों, गणमान्य व्यक्तियों और छात्र प्रतिभागियों का स्वागत किया।
डॉ. सी. आर. मेहता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठनों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने में आईपी जागरूकता की प्रासंगिकता पर जोर दिया और उचित आईपी सुरक्षा तंत्रों के माध्यम से अपनी प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को सुरक्षित करने के लिए संस्थान की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री राहुल बग्गा ने ट्रेडमार्क के मूल्य और ट्रेडमार्क के तकनीकी पहलुओं, जैसे ब्रांड पहचान, विशिष्टता, सद्भावना संरक्षण और उपभोक्ता विश्वास पर अपनी विशेषज्ञता साझा की, ताकि प्रौद्योगिकियों के वाणिज्यिक मूल्य और बाजार प्रतिस्पर्धात्मकता को जोड़ा जा सके।
विशेषज्ञ अतिथि वक्ता श्रीमती आर. शक्तिया दाक्षी ने पेटेंट, कॉपीराइट, डिजाइन और उनके महत्व पर अपनी विशेषज्ञ वार्ता से कार्यक्रम को और समृद्ध किया। उन्होंने वैज्ञानिकों और शोध विद्वानों को पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रियाओं, विशेष रूप से वैज्ञानिक शोध पत्र प्रकाशित करने से पहले एक अनंतिम पेटेंट आवेदन दाखिल करने के महत्व के बारे में सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे मजबूत आईपी संरक्षण आविष्कारकों को सशक्त बनाता है, व्यावसायीकरण के अवसरों को बढ़ाता है और नवाचार को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम का समापन संयोजक और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुबीर कुमार चक्रवर्ती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments