भोपाल। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (निटर), भोपाल में एक महत्वपूर्ण औद्योगिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नासिक, बेंगलोर एवं लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मध्यप्रदेश के कई औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, इंडस्ट्रीज एवं निटर भोपाल के बीच आपसी समन्वय के आधार पर एक-दुसरे को सहयोग करना था।
इस बैठक की अध्यक्षता निटर भोपाल के निदेशक डॉ. सी.सी त्रिपाठी ने कहा कि निटर भोपाल सदैव से तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका निभाता आया है। हम सभी ने हाल की स्थितियों में भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसत बनाने की दिशा में देश में बने हुए सैन्य उपकरणों की क्षमता को देखा है। जिसपर हम सभी भारतीय गौरवान्वित महसूस करते है। भोपाल में जल्द ही हम सभी सैन्य उपकरणों के कंपोनेंट्स बनते हुए देखेगे।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड नासिक के डीजीएम, श्री जावेद अली ने इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपने उद्योगों में सैन्य उपकरणों के कंपोनेंट्स बना कर आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया में योगदान दे सकते है। आज हमारे पास स्वदेशी उपकरण बनाने के सभी संसाधन भारत में उपलब्ध है। हाल में हुए “ऑपरेशन सिन्दूर” में हमारे द्वारा बनाये गये उपकरणों ने अपना कमाल दिखाया है, हमे इस टीम का भाग होने पर गर्व है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने निटर भोपाल के उत्कृष्टता केंद्र की 11 उच्च तकनीकी प्रयोगशालों का भ्रमण भी किया।
निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सैन्य उपकरणों हेतु आवश्यक कंपोनेंट्स की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं नए औद्योगिक उपकर्मों को तैयार करने के उद्देश्य से कंपोनेंट्स प्रदर्शित किये गये।
इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने भोपाल की वर्तमान औद्योगिक क्षमताओं एवं हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के आपसी समन्वयन की संभवनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री आर.के भारती, श्री पी.आर बघेल, प्रो. एम.ए रिज़वी, प्रो. अजय शंकर, मेजर निशांत ओझा एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments