ऊँचे लक्ष्य के साथ विकसित भारत हेतु भूमिका निभाएँ युवा : डॉ अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, विधानसभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । जनजाति छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा के निमित्त मध्यप्रदेश विधान सभा भ्रमण पर आये प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के 100 छात्र-छात्राओ के समूह को संबोधित करते हुए डॉ.अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने कहा कि, भारत युवा देश है । युवा अपने जीवन का लक्ष्य ऊँचा रखें तथा भारतीय संस्कृति व मूल्यों के संरक्षण व मेहनत के साथ देश को पूर्ण विकसित बनाने में योगदान दें।
जनजाति युवा वर्ग का उत्साह वर्धन करते हुए प्रमुख सचिव डॉ सिंह ने उल्लेख किया कि, आदिवासी समाज के गौरव बिरसा मुण्डा जी की 150 वी जयंती चल रही है, उनसे प्रेरणा लेकर नागरिकों के साथ युवा सक्रिय भागीदारी कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में एवं देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
प्रारंभ में प्रमुख सचिव, विधानसभा डॉ. सिंह द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी युवाओं को विधायिका एवं कार्यपालिका की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई तदुपरांत युवा छात्र-छात्राओ द्वारा पूँछे गये प्रश्नों का भी समाधान किया।
इस अवसर पर जनजाति युवाओं के साथ श्री रोहित दुबे, प्रांत संगठन मंत्री, श्री प्रमोद प्रभारी, श्री अनिल उपाध्याय, श्री केतन, श्री योगेश गौर आदि उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments