दिव्यांग प्रतिभा से सम्पन्न, उनका संरक्षण हमारा दायित्वत : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, म.प्र. विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। समाज-सेवी संगठन रोटरी क्लब ऑफ भोपाल, मिड-टाउन एवं संस्कृति विभाग के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए ‘कलरव’ सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य् प्रदेश विधान सभा द्वारा उल्लेख किया गया कि दिव्यांग बच्चोंं की प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु मंच देकर मुख्य धारा में लाने का रोटरी क्लब का यह प्रयास सराहनीय है।
श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग होने के साथ उनमें विशेष योग्यता एवं क्षमता होती है। दिव्यांगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए शासन द्वारा भी पहल की जाती है, दिव्यांगजन को किसी सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समाज एवं समाज-सेवी संगठनों का यह दायित्व है कि हम सब शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग-जनों का सहयोग एवं संरक्षण कर अपने दायित्व का निर्वहन करें। रवीन्द्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम् के विद्यालयों के बच्चों द्वारा गायन व नृत्य द्वारा अद्भुत प्रस्तुती दी गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब की अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय द्वारा प्रमुख सचिव, विधान सभा का स्वागत किया गया एवं क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
तत्पश्चात् दिव्यांग बच्चों द्वारा संगीत एवं नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई। प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर पूर्व रोटरी मंडलाध्यक्ष, क्लब के अध्यक्ष के अतिरिक्त क्लब के सचिव रोटे. विशाल गर्ग, कार्यक्रम प्रभारी रोटे. रूचिता अग्रवाल, रोटे. रश्मि गुर्जर, एस.के.भार्गव, संजय निगम, एच.पी.सिंह सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारी सपरिवार दिव्यांवग-जनों के प्रोत्साहन के लिए उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments