सावन भादो माता मंदिर में आयोजित हुआ फाग उत्सव, क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की उपस्थिति में खेली गई फूलों की होली
उज्जैन। सावन भादो माता मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से सेफ होली खेलने की अपील की गई और रंग गुलाल का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में समाज की कई प्रमुख क्षत्राणियां भी शामिल हुईं।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हेमंत कुवर राठौड़, जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता बघेल, शहर अध्यक्ष श्रीमती हेमलता दीखित, श्रीमती शशि चंदेल, श्रीमती बाला पवार, श्रीमती आरती जादौन, श्रीमती मंजू तोमर, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती नेहा चौहान, श्रीमती अर्चना तोमर, श्रीमती अर्चना चंदेल, श्रीमती रजनी सिकरवार, श्रीमती प्रेम कंवर चौहान, श्रीमती अनीता नरूका, श्रीमती राजकुमारी ठाकुर, श्रीमती अपर्णा गहलोत, श्रीमती सपना यादव, श्रीमती अंजू राजपूत, श्रीमती सपना परिहार, श्रीमती पुष्पा कुशवाह, और श्रीमती ममता चौहान समेत कई अन्य महिलाएं मौजूद थीं।
यह जानकारी शहर कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ममता गौड़ द्वारा दी गई।
Comments