विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने कार्टूनिंग में प्रथम,
माइम में तृतीय, क्ले-मॉडलिंग में तृतीय तथा रांगोली में चतुर्थ स्थान अर्जित किया
उज्जैन। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च 2025 के मध्य आयोजित अन्तर- विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रतिभागियों का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने कार्टूनिंग में प्रथम, माइम में तृतीय, क्ले-मॉडलिंग में तृतीय तथा रांगोली में चतुर्थ स्थान अर्जित किया है। दल प्रबंधक द्वारका जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागी देव परमार ने अकेले ही न केवल कार्टूनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया अपितु मूर्तिशिल्प में तृतीय स्थान तथा रांगोली में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रदीप जुनवाल सहित छह प्रतिभागियों के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर मूक अभिनय में तृतीय स्थान हासिल किया है।
विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो सत्येन्द्र किशोर मिश्र सहित शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल को बधाई दी है।
अंतर विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय युवा उत्सव
विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा अर्जित स्थान
देव परमार -
Fine art
Cartooning -1st position
Clay modelling -3rd position
Rangoli. -3rd position
Theatre
मूकाभिनय
Mime- 3rd Position
Comments