एनआईटीटीटीआर और डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के बीच संसाधन साझाकरण पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल और डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान संसाधन साझाकरण, ज्ञान आदान-प्रदान, और संयुक्त शैक्षिक कार्यक्रमों की संयुक्त रूप से योजना और कार्यान्वयन करेंगे, जिससे दोनों संस्थानों के कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे।।
इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर के निदेशक प्रो. सी. सी त्रिपाठी कहा कि हर संस्थान की अपनी स्पेशलिटी होती है। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के सबसे पुराने संस्थानों में से एक है, और यहाँ लगभग हर एक विषय में टीचिंग एंड रिसर्च का कार्य किया जा रहा है।
डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि निटर भोपाल देश का प्रमुख संस्थान हैं। आज समय हैं की संस्थान मिलकर अपने संसाधनो का लाभ एक-दुसरे तक पहुंचाएं। निटर ने विभिन्न उद्योगों और संस्थानों के साथ एमओयू किए हैं, जिसका लाभ हमारे संस्थान को भी मिलेगा।
निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित ने बताया कि दोनों संस्थानों से एक-एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जायेगा तथा इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थान मिलकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने, नई तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से प्रो. अनिल कुमार जैन, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. एस.पी. उपाध्याय व एनआईटीटीटीआर से श्री संजय त्रिपाठी उपस्थित थे।
Comments