नागदा जं. । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा प्रतिवर्षानुसार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन देश के प्रमुख नगरो में विगत 8 वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष यह द्वि-दिवसीय आयोजन च्वाईस कॉलज, पुणे में दि. 8 मार्च एवं 9 मार्च 2025 को सम्पन्न होगा। जिसमें 5 सत्रो में राष्ट्रीय संगोष्ठी, अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं दायित्व, लोकमाता अहिल्यादेवी नारीशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि हम सभी का सौभाग्य है कि धर्मप्रेमी, समाजसेवी एवं दानशील महान राष्ट्रभक्त लोकमाता अहिल्यादेवी महेश्वर(इन्दौर) की महारानी की 300वीं जयंती त्रिशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8वाँ राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन च्वाईस कॉलज, पुणे(महाराष्ट्र) में होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, साहित्य एवं लोकमाता अहिल्यादेवी नारीशक्ति सम्मान से महिलाओं को शाल-अंगवस्त्रम् एवं अभिनंदन पत्र के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा। यह दो दिवसीय आयोजन दिनांक 8 मार्च एवं 9 मार्च 2025 को 5 सत्रो तक चलेगा जिसमें शुभारम्भ सत्र दोप. 2 बजे से रहेगा जिसके मुख्य अतिथि श्री चवाकुल रामकृष्ण राव(अध्यक्ष, हिंदीप्रेमी मंडल हैदराबाद), विशिष्ट अतिथि डॉ. भावना गुप्ता(साहित्यकार पुणे), मुख्य वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) रहेंगे, सत्र की अध्यक्षता डॉ. आफताब अनवार शेख प्राचार्य करेंगे, प्रस्तावना श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे) देगी व संयोजक डॉ. शहेनाज शेख (राष्ट्रीय महासचिव नांदेड) रहेंगे।
द्वितीय सत्र सायं 4 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसका विषय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का संदर्भ एवं उपयोगिता के परिप्रेक्ष्य में व्याख्यान रहेगा। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री सुधीर मिश्र (सहज साहित्यकार, पुणे), विशेष अतिथि डॉ. निर्मलासिंह राजपूत(प्रदेश संयोजक) एवं डॉ. बालासाहेब तोरस्कर(प्रदेशाध्यक्ष), मुख्य वक्ता श्रीमती सुवर्णा जाधव(राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे) रहेगी। सत्र की अध्यक्षता डॉ. अरूणा शुक्ला (राष्ट्रीय संयोजक) करेगी।
तृतीय सत्र सायं 6 बजे में अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन होगा जिसमें मुख्य अतिथि श्री संतोष तावड़े (कवि, थाणे महाराष्ट्र) रहेगें, अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे) करेगी व संयोजक डॉ. मुमताज पठान पुणे रहेगी।
समारोह के द्वितीय दिवस दिनांक 9 मार्च के प्रथम सत्र में प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसका विषय विश्व में हिन्दी भाषा एवं नागरी लिपि की दशा एवं दिशा रहेगा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं दायित्व का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती भाग्यश्री दायमा पुणे, विशिष्ट अतिथि डॉ. निर्मलासिंह साहित्यकार पुणे एवं डॉ. सुषमा कोंडे प्रदेश उपाध्यक्ष रहेंगे। अध्यक्षता डॉ. रणजीतसिंह अरोरा राष्ट्रीय प्रवक्ता करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. आफताब अनवर शेख अध्यक्ष रहेंगे। प्रस्तावना डॉ. शहेनाज शेख राष्ट्रीय महासचिव करेगी, संयोजक डॉ. अरूणा हिरेमठ, बेल्लारी राष्ट्रीय सचिव है एवं आभार श्रीमती अनीता भाटी, योगाचार्य इंदौर मानेगी।
समारोह का समापन सत्र दोपहर 12.15 से 2 बजे तक रहेगा जिसमें लोकमाता अहिल्यादेवी नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री चवाकुल रामकृष्ण राव अध्यक्ष हिंदी प्रेमी मंडली हैदराबाद, विशिष्ट अतिथि डॉ. अलका नाईक मुंबई, मुख्य वक्ता डॉ. आफताब अनवर शेख, प्राचार्य, विशिष्ट वक्ता डॉ. अरूणा राजेन्द्र शुक्ला, नांदेड एवं डॉ. प्रभु चौधरी उज्जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहेगें। सत्र की अध्यक्षता डॉ. भावना गुप्ता साहित्यकार पुणे करेगी एवं संयोजक डॉ. शहनाज शेख, राष्ट्रीय महासचिव नांदेड रहेगी।
समारोह को सफल बनाने की अपील राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने की है।
Comments