भोपाल । रामनारायण आचार्य (संरक्षक - मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय कर्मचारी संघ भोपाल) ने जानकारी देते हुए बताया कि, मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय परिसर स्थित मां भवानी शंकर मंदिर में भोजनावकाश समय में 1 से 2 के मध्य मंगलवार दिनांक 4 मार्च, 2025 को मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 35 वर्ष की सेवा उपरांत तृतीय श्रेणी लिपिकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान आज दिनांक तक स्वीकृत नहीं किया गया है के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करने के लिए 108 श्री हनुमान चालीसा के पाठ श्री हनुमंत लाल जी के समक्ष संकल्प सहित किये गए तथा सभी लिपिकीय कर्मचारियों ने यथाशीघ्र आदेश जारी किये जाने के लिए प्रार्थना की ।
संघ के संरक्षक रामनारायण आचार्य, अध्यक्ष घनश्याम सिंह, उपाध्यक्ष नंदलाल पालीवाल पाठक, विक्रमाजीत, रजनीश, चन्द्रशेखर राय, रजनीश दुबे, सुश्री सरोज सिंह, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री उमाकान्त सक्सेना आदि अधिकारी आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments