उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष, डॉ शैलेंद्र कुमार भारल को वाणिज्य संकाय का डीन नियुक्त किया गया है। उनकी इस नई जिम्मेदारी का स्वागत विभाग के सभी शिक्षकों और साथियों ने उत्साह और खुशी के साथ किया।
इस अवसर पर वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागीय शिक्षकों ने एक विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें डॉ भारल को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ भारल के नेतृत्व में विभाग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, और शिक्षक समुदाय उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से प्रेरित है।
स्वागत समारोह में वाणिज्य संकाय के प्रमुख और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ लक्ष्मण परवाल, रतलाम भी इस आयोजन में शामिल हुए थे, ने डॉ भारल के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “डॉ भारल का कार्यक्षेत्र हमेशा उत्कृष्ट रहा है, और हम विश्वास रखते हैं कि वह इस नई जिम्मेदारी को भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे।”
इस कार्यक्रम में डॉ नेहा माथुर, डॉ आशीष मेहता, डॉ नागेश पाराशर, डॉ रुचिका खंडेलवाल, डॉ कायनात तंवर, डॉ अनुभा गुप्ता, और डॉ परिमिता सिंह समेत वाणिज्य संकाय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर डॉ भारल को बधाई दी और उनकी कार्यशैली के बारे में अपने विचार साझा किए।
डॉ शैलेंद्र कुमार भारल ने इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे विक्रम विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के वाणिज्य संकाय का नेतृत्व करने का अवसर मिला। मैं पूरी टीम के साथ मिलकर इस संकाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा।”
इस नई नियुक्ति के साथ ही विभाग में उत्साह का माहौल है, और सभी को यह उम्मीद है कि डॉ भारल के नेतृत्व में वाणिज्य संकाय में शोध, विकास और छात्रहित के लिए नई पहल की जाएगी। उनके नेतृत्व में विभाग को कई नई उपलब्धियां हासिल होने की संभावना है।
Comments