विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका दिवस प्रसंग
रसायनविद प्रो. उमा शर्मा का अभिनन्दन समारोह संपन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका दिवस के अवसर पर एक अनूठा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अनूठे सामयिक विशिष्ट सम्मान कार्यक्रम में विक्रम विश्ववविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ अर्पण भरद्वाज ने अपने शुभकामना सन्देश में शिक्षक एवं समस्त विद्यार्थियों तथा विक्रम विश्वविद्यालय की समस्त अध्ययनशालाओं को बधाई देते हुए प्रो डॉ उमा शर्मा के इस अभिनन्दन आयोजन को स्तुत्य एवं अनुकरणीय बताया और विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अभिप्रेरित किया एवं तत्संबंधित विभिन्न शासकीय , गैर सरकारी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी ।
राष्ट्र में युवा महिला वैज्ञानिकों की अग्रणी भूमिका आज बुलंदी पर है एवं नई पीढ़ी की युवतियों एवं विज्ञान की छात्राएं अंतर्विषयक दृष्टिकोण के साथ परंपरागत यांत्रिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान के साथ-साथ कृषि विज्ञान, सामुदायिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान , कृत्रिम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उभरते हुए क्षेत्रों में भी अपनी सक्रिय सफल उपस्थिति का निर्वहन कर रही है । उपरोक्त उद्गार प्रो डॉ उमा शर्मा , वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान एवं जैव रसायन अध्ययन शाला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका दिवस के अवसर पर अपने अभिनन्दन प्रतिउत्तर में व्यक्त किये ।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित विश्ववविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य एवं प्रबंध संकाय के सदस्य प्रो डॉ कामरान सुलतान ने भी प्रोफेसर उमा शर्मा की जीवन-यात्रा, एवं शोध उपलब्धियों की संक्षेप में जानकारी दी तथा इसे महिला जागरूकता संदेश की दिशा में मील का पत्थर बताया।
इस कार्यक्रम के सूत्रधार प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय ने आयोजन संकल्पना के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ विकास लक्ष्य के क्रमांक 4, 5 एवं 10 की विशेषताओं की चर्चाओं करते हुए उपस्थित सभी युवा विद्यार्थियों से अपनी प्रतिभा की अधिकतम दोहन एवं भविष्य की संभावनाओं को बारीकी से तराशने की अपेक्षा व्यक्त की।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो डॉ शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मार्गदर्शी भावना अनुरूप इस सामयिक आयोजन के संकल्पना हेतु प्रो डॉ उमा शर्मा एवं डॉ धर्मेंद्र मेहता सहित सभी सक्रिय सहभागियों को विक्रम विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी।
कार्यक्रम का आत्मीय संचालन रसायन वैज्ञानिक डॉ. दर्शना मेहता द्वारा किया गया एवं विस्तृत आभार प्रदर्शन डॉ अंशुमाला वाणी द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments