उज्जैन। दिनांक 21 दिसंबर 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 14 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में विभिन्न महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक और व्यवस्थापकों एवं निर्णायकों का स्वागत किया गया। संचालन डॉ.भूषण केकरे द्वारा किया गया।
पुरुष वर्ग में अपने-अपने भार वर्ग में जीवन शर्मा, कुलदीप पांचाल, माहिम भताने, युवराज सिंह, लखन पाटीदार, सत्यनारायण चौहान, आशीष कुमार, तनिष्क सोनी, आदित्य शर्मा, हर्ष कुमार यादव व सचिन जाट रहे। साथ ही महिला वर्ग में अपने-अपने भार वर्ग में खुशी नामदेव, शालू राठौड़, निकिता शर्मा, विधी शर्मा, गरिमा मोढ, जया महार एवं विनीता वर्मा रहे।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर जयेश तोमर रहे एवं निदेशक डॉ वीरेन्द्र चावरे ने खिलाड़ियों को संबोधित कर विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (महिला) में उज्जैन की गोल्ड मेडल प्राप्त निवेदिता बाली और उनके कोच श्री नारायण चौहान को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री रवि गिरजापुरकर, कुलदीप कुमार पटेल, अमन कुमावत, नर्मदा कश्यप, मुस्कान श्रीवास्तव, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आर.के कौरव, विशेष आमंत्रित अतिथि रहे।
प्रतियोगिता में श्री विक्रम डाबी, अभीषेक शर्मा, दिनेश चौधरी, प्रवेश यादव, कृष्णपाल सिंह परिहार का भी विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर संजीत राय, अतुल सूर्यवंशी, डॉ आयुष त्रिवेदी, रणजीत सिंह एवं विभिन्न महाविद्यालय के व्यवस्थापक, खेल अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments