अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 समारोह 20 नवम्बर को उज्जैन में
संगोष्ठी में भारतीय ज्ञान परंपरा: वर्तमान प्रासंगिकता पर होगा मंथन
उज्जैन। संस्था कृष्ण बसंती, उज्जैन एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका अक्षर वार्ता द्वारा अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन उज्जैन स्थित कालिदास संस्कृत अकादमी में 20 नवम्बर 2024, बुधवार को होगा। संगोष्ठी का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा की वर्तमान प्रासंगिकता : साहित्य, शोध एवं संस्कृति तथा विभिन्न विषयों के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रखा गया है। इस समारोह में भाग लेने के लिए देश - विदेश के अनेक विद्वान और अध्येता उज्जैन आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए संगोष्ठी के मुख्य समन्वयक एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा और संस्थाध्यक्ष एवं सम्पादक डॉ मोहन बैरागी ने बताया कि संगोष्ठी और सम्मान समारोह का उद्घाटन 20 नवंबर 2024 बुधवार को प्रातः 10:30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा होंगे। सारस्वत अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ जय वर्मा, यूके होंगी। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ एच एल अनिजवाल, प्राचार्य डॉ हरीश व्यास, प्राचार्य डॉ विभूति, शाजापुर, डॉ रमण सोलंकी होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ जय वर्मा, यूके एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश सिंह कुशवाह को उनके विशिष्ट योगदान के लिए अक्षरवार्ता शिखर सम्मान 2024 से अलंकृत किया जाएगा। आयोजन में विभिन्न विषय क्षेत्रों की पुस्तकों एवं पत्रिका के लोकार्पण के साथ ही तकनीकी त्रों में शोध पत्र वाचन किया जाएगा।
संगोष्ठी के समन्वयक प्रो जगदीश चंद्र शर्मा ने अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 अलंकरण समारोह तथा अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में सम्मिलित होने का अनुरोध प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं से किया है।
Comments