राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी पूर्व महामहिम राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन जयंती की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर बुधवार सायं 5 बजे से आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगेष्ठी शिक्षक ही युग निर्माता एवं राष्ट्र का मार्गदर्शक विषय के परिप्रेक्ष्य में होगी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री अविनाश शर्मा उज्जैन, मुख्य वक्ता श्री पदमचंद गांधी भोपाल, विशिष्ट वक्ता माया मेहता मुम्बई, सुवर्णा जाधव, डॉ. अनसूया अग्रवाल, विशेष अतिथि डॉ.अर्चना चौधरी, डॉ. अनीता तिवारी,डॉ. मंजु वशिष्ठ रहेगी।
स्वागताध्यक्ष डॉ अरूणा शुक्ला,संयोजक डॉ. शहेनाज शेख, संगोष्ठी की प्रस्तावना डॉ. जयासिंह रायपुर, संचालक श्वेता मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख प्रदान करेंगे। संगोष्ठी में डॉ. रश्मि चौबे, रजनी प्रभा,डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. अरूण सराफ, डॉ. मुक्ति शर्मा, संध्यासिंह, डॉ. दक्षा जोशी, सुधा शिक्षिका सुंदरलाल जोशी भी वक्तव्य देंगे।
Comments