अनुशासन सफल जीवन की कुंजी है इसलिए स्वयं अनुशासित रहें और सब को अनुशासित रखें- कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय
विश्वविद्यालय के कार्यालयों और विभिन्न विभागों का भ्रमण कर समय पालन के लिए निर्देशित किया
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में नवीन सत्र की शुरुआत से नवीन विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना आरंभ कर दिया है। इसी क्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर पाण्डेय एवं रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा ने प्रतिदिन विश्वविद्यालय के कार्यालयों और विभिन्न विभागों का भ्रमण कर शिक्षक, अधिकारी, एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय की प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए समयपालन का विशेष ध्यान रखें।
शुक्रवार को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय और रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित रूप से प्रातः 10 से 6 उपस्थित रहते हुए प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्य में संलग्न रहने के लिए निर्देशित किया जिससे विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर सभी को निर्देशित करते हुए माननीय कुलगुरु जो ने कहा कि अनुशासन सफल जीवन की कुंजी, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को प्रेरित करता है, इसलिए ये अनिवार्य है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं अनुशासित रहे तभी वे विद्यार्थियों को भी अनुशासित कर पाएंगे। यह जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने देते हुए सभी से समय पालन की अपील की।
Comments