विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के एस्टेब्लिशमेंट कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय को भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा गठित एस्टेब्लिशमेंट कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। भारतीय विश्वविद्यालयों का संघ (एआईयू) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत सोसायटी है, जिसके सदस्य भारतीय विश्वविद्यालय हैं। यह सदस्य विश्वविद्यालयों के प्रशासकों और शिक्षाविदों को विचारों का आदान-प्रदान करने और आम चिंता के मामलों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह उच्च शिक्षा में सूचना विनिमय के ब्यूरो के रूप में कार्य करता है और संघ द्वारा कई उपयोगी प्रकाशन भी किए जाते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के लिए ये हर्ष का विषय है कि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा गठित कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया हैं। इस अवसर पर माननीय कुलगुरु प्रो पांडेय ने बताया कि एसोसिएशन की वर्तमान सदस्यता 527 है। उन्होंने यह भी बताया कि एसोसिएशन के कई प्रमुख कार्य हैं, जिसमें अनुसंधान एवं अध्ययन करवाना, कार्यशालाएँ आयोजित करना, विश्वविद्यालय प्रशासकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित करना और वैश्विक विश्वविद्यालयों के डेटा बैंक का निर्माण करना शामिल है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे इस माध्यम से शिक्षा जगत को कुछ अच्छा दे सके, जिससे समुच्चय विद्यार्थी जगत का कल्याण हो सके।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है माननीय कुलगुरु जी को भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने अपनी समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माननीय कुलगुरु जी को बधाई दी।
Comments