उज्जैन। टाटा स्टील एवं टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा टाटानगर, जमशेदपुर में आयोजित चतुर्थ पैरा राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में एशियन खिलाड़ी चार्वी मेहता ने अंडर 19 वर्ग में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा बरकरार रखा। उल्लेखनीय है कि, तृतीय पैरा राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में भी भारी उलटफेर करते हुए चार्वी ने महिला वर्ग में सर्वाधिक मैच जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।
यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पैरा चैस एसोसिएशन के सचिव प्रकाश बंसकर ने बताया कि, जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 से 28 जून तक आयोजित चैंपियनशिप में चार्वी ने यह उपलब्धि प्राप्त की। चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से आयोजित की गई।
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता चीन में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में शतरंज के दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शहर एवं प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी है।
राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री, राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमप्रकाश कंवल से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी को वर्तमान में शतरंज के तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Comments