समाजसेवी संगठन रोटरी डिस्ट्रैक्ट 3040 के क्लबों द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारम्भ श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव द्वारा किया गया
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । समाजसेवी संगठन रोटरी डिस्ट्रैक्ट 3040 के क्लबों द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारम्भ श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा की उपस्थिति में कालीबाड़ी मंदिर में हुआ । यह कैम्प रोटरी क्लब भोपाल साऊथ, नॉर्थ, केपिटल लेक्स व शाहपुरा, मिडटाउन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
कार्यक्रम में श्री सिंह प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा मानवता सेवा के कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर पीडीजी नरेंद्र जैन, पीडीजी जिनेंद्र जैन, रो सुभाष त्रिवेदी, सुनील जैन, अनिल गुप्ता के साथ-साथ सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, सभी सदस्य एवं रो रवि गोयल, दीपेश भंडारी, मोहम्मद अली, बलदेव चुग, सलिल चटर्जी आदि उपस्थित रहे।
अंत में रो रवि ने सभी डाक्टरों का अभिनन्दन कर धन्यवाद दिया व सलिल जी को काली मन्दिर में समस्त सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments