उज्जैन। कार्या. कलेक्टर एवं जि. नि.अधिकारी, जि. उज्जैन, आ.क्र. स्वीप 2024/5859 दि.01/05/24 के तहत एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्र क्रमांक 7270 दि. 25.04.2024 द्वारा "चलें बूथ की ओर" अभियान चलाये जाने के निर्देश के अनुसरण में विक्रम विश्वविद्यालय के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के शिक्षकगण, स्टाफ एवं उपस्थित विद्यार्थीगण ने आयोजन के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय की जेएनआईबीएम संस्थान एवं आईक्यूएसी द्वारा सह आयोजित कार्यक्रम में प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान ने आयोजन के उद्देश्यों के साथ इस अभियान के महत्व की संक्षेपिका प्रस्तुत की।
लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित संसदीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान प्रारंभ किया गया, जेएनआईबीएम के आचार्य, प्रबंध अध्ययन मंडल अध्यक्ष, विक्रम वि.वि. कार्य प. सदस्य प्रो.दीपक गुप्ता ने कहा कि, हर वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान अवश्य करें। सभी उपस्थित ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करने की अपील की। निर्भीक होकर मतदान करें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। संकाय सदस्य डॉ नयनतारा डामोर ने कहा कि, जैसा उत्साह और अनुशासन आज दिख रहा है, ऐसा ही मतदान के दिन भी दिखना चाहिए। विद्वान वक्ताओ ने अपने वक्तव्यों में कहा कि, जब भी मतदान करने जाएं, तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ पहचान का एक फोटोयुक्त दस्तावेज अवश्य ले जाएं। आईक्यूएसी निदेशक प्रो डॉ डी डी बेदिया ने सभी सहयोगियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री राकेश खोती, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण संपन्न करवाई। इस अवसर पर युवराज ठाकुर, अवनी दुबे, सलोनी राय, चिराग मिसाल, हर्ष मौर्य, दीपांशु नागपाल, प्रिंसी जैन, ओम प्रकाश यादव, सत्यनारायण उपस्थित थे। प्रबंध संकायाधक्ष प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान एवं एसो.प्रो. डॉ सचिन राय ने इस आयोजन को प्रासंगिक बताते हुए सभी को मतदान के पुनीत कर्तव्य प्रेरणा का संदेश दिया।
Comments