उज्जैन। इंटरनेशनल चैस खिलाड़ी चार्वी मेहता बैंगलोर में 24 से 26 मई तक आयोजित जीतो नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की अगुवाई में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में सम्पूर्ण भारत से 2000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने देते हुए बताया कि, चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता चीन में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में शतरंज के दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शहर एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर चुकी है।
राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री, राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमप्रकाश कंवल से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी को वर्तमान में शतरंज के तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Comments