विश्वविद्यालय चलो अभियान, करियर काउंसलिंग और कुलगुरु के साथ संवाद के साथ प्रवेश बढ़ाने के लिए व्यापक प्रयास होंगे - कुलगुरु आखिलश कुमार पाण्डेय
विश्वविद्यालय चलो अभियान, जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेशोत्सव 2024 के सम्बंध में विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में बैठक संपन्न, विश्वविद्यालय चलो अभियान होगा 22 मई से 2 जून 2024 तक
जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एस ओ ई टी में दिनांक 24 और 25 मई 2024 को
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा विगत वर्षों की परंपरा में नवीन शिक्षा सत्र के प्रारम्भ में विविध गतिविधियाँ संयोजित की जा रही हैं। इसके अंतर्गत एक नए रूप में विश्वविद्यालय चलो अभियान 22 मई से 2 जून 2024 तक चलाया जाएगा। दिनांक दिनांक 15 मई 2024 बुधवार को माननीय कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यपरिषद कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें नवीन शिक्षा सत्र में विभिन्न विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश में वृद्धि किए जाने के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रवेश में वृद्धि एवं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी देना विश्वविद्यालय का प्राथमिक दायित्व है। इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अथक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय द्वारा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एस ओ ई टी में दिनांक 24 और 25 मई 2024 को किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की ओर से अपने विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों से सम्बद्ध करियर अवसर तथा प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जायेगी।
विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषय के क्विज एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों का विजिट कराया जायेगा। इस दौरान 12 वीं में विद्यालय में सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सभी विभाग इसे सफल बनाने का प्रयास करे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु आगामी दो सप्ताहों के दौरान विभागों में प्रवेशार्थी विद्यार्थियों के मध्य विश्वविद्यालय से संबंधित गतिविधियां करवाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर उपस्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया में विगत वर्षों में व्यापक वृद्धि हुई है, इस वर्ष भी अभी तक 350 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन करवा लिया है। इस बैठक में विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फेकल्टी मेम्बर्स उपस्थित थे।
Comments