Skip to main content

विक्रम विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला


प्रो एस एन गुप्ता, सेवानिवृत्त आचार्य,विक्रम विश्वविद्यालय

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शिक्षकों और कर्मचारियों को मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारियों के समान पेंशन देना मध्यप्रदेश शासन की संवैधानिक बाध्यता ही नहीं, उत्तरदायित्व भी 

विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने किया सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। इसके अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों के समान पेंशन देना मध्य प्रदेश सरकार की संवैधानिक बाध्यता ही नहीं, उत्तरदायित्व भी है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मध्यप्रदेश सरकार की एसएलपी को खारिज कर माननीय उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश में डॉ. सुरेंद्र नारायण गुप्ता, सेवानिवृत्त आचार्य, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की याचिका क्रमांक 5314 / 20 में दिए गए उक्त निर्णय का अनुमोदन कर दिया है। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की हठधर्मिता से अनेक रिप्रेजेंटेशन और माननीय उच्च न्यायालय के पूर्व निर्णयों के बावजूद 1 जनवरी 2016 अर्थात पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से विक्रम विश्वविद्यालय के पेंशनरों को सातवें वेतन आयोग की पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे परेशान होकर विक्रम विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य डॉ एस एन गुप्ता ने माननीय  उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश इंदौर में याचिका क्रमांक 5134 / 20 लगाई थी, जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने मान्य कर उक्त निर्णय दिया तथा मध्य प्रदेश सरकार को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय के पेंशनरों को मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के समान सातवें वेतन आयोग का लाभ मय पेंशन एरियर के साथ दिया जाए। माननीय उच्च न्यायालय के उक्त निर्णय के विरुद्ध मध्य प्रदेश सरकार ने खंडपीठ (डीबी) में याचिका क्रमांक 365 / 223 दायर की थी, उसे भी न्यायालय ने अमान्य कर डिसमिस कर दिया। मध्य प्रदेश सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय की खंडपीठ के उपरोक्त निर्णय के विरुद्ध एसएलपी 9363 / 23 दायर की, जिसे भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया। 

यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ विश्वविद्यालय परिनियम से 37 के प्रावधानों के अनुसार मिलते हैं। इसमें यह प्रावधान है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों के समान और मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज पेंशन रूल 1976 के अनुसार पेंशन देने का प्रावधान है।  पेंशन देने के लिए एक फंड बनाया गया है, जिसका प्रबंधन, संचालक और वित्तीय पोषण केंद्रीय रूप से मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग करता है तथा निर्देशित बैंक द्वारा सरकार विश्वविद्यालय कर्मचारियों को प्रतिमाह पेंशन देती है। वित्तीय पोषण में अगर कोई कमी आती है तो सरकार उसकी पूर्ति ग्रांट इन एड से करती है। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट में कोई रोक नहीं है। उसका उत्तरदायित्व संबंधित कर्मचारियों के भविष्य निधि (सीपीएफ) हिस्से को फंड में देने तक ही सीमित है। पेंशन देने का पूर्ण उत्तरदायित्व मध्य प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा विभाग का है। इस निर्णय से मध्यप्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा, समस्त पदाधिकारी और शिक्षकों और कर्मचारियों ने करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य डॉक्टर सुरेंद्र नारायण गुप्ता को बधाई दी। 

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं